ETV Bharat / state

राजेन्द्र राठौड़ का गहलोत पर पलटवार, कहा- वे भूल गए जब कांग्रेस शासन में सुप्रीम कोर्ट ने CBI को पिंजरे का तोता कहा था - BJP LEADER RAJENDRA RATHORE

राजेन्द्र राठौड़ ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में सुप्रीम कोर्ट ने CBI को पिंजरे का तोता कहा था.

BJP leader Rajendra Rathore
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : March 22, 2025 at 7:12 PM IST

Updated : March 22, 2025 at 8:39 PM IST

2 Min Read

जयपुर: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक दिन पहले सीबीआई को लेकर बयान दिया था. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है. राठौड़ ने शनिवार को कहा कि गहलोत शायद ये भूल गए कि CBI को कांग्रेस के शासन में सर्वोच्च न्यायलय ने पिंजरे का तोता कहा था. इसके साथ ही राठौड़ ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान को लेकर कहा कि राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में कहा था कि देश में भय का माहौल है. भाजपा ईडी व सीबीआई के दम पर कब तक सरकार चलाएगी. उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अब अशोक गहलोत को जांच एजेंसियों के दुरूपयोग की बातें याद आ रही है. वे शायद यह भूल गए कि केन्द्र में कांग्रेस के शासन काल में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे का तोता कहा था.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: गहलोत बोले- देश में भय का माहौल, ईडी और सीबीआई के दम पर कब तक चलेगी सरकार

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस शासन में वे खुद भी सीबीआई के दुरूपयोग के शिकार हुए थे. बीते 56 वर्षों तक देश में कांग्रेस सरकारों ने जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया है. अब जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं तो अशोक गहलोत सवाल उठाते हैं. उन्हे खुद को कटघरे में खड़े होने का डर सता रहा है.

इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए कथित विवादित बयान की बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कड़ी निंदा की. राठौड़ ने कहा कि ये वे लोग हैं, जिन्हें इतिहास के बारे में ज्ञान नहीं है. राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है. ये भी ऐसे ही लोगों में आते हैं, जो अकबर को महान बताते हैं. ऐसे लोगों की जितनी निंदा कि जाए उतनी कम है. राणा सांगा ने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. समाजवादी नेता सुमन को ऐसे शर्मनाक कृत्य के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.

जयपुर: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक दिन पहले सीबीआई को लेकर बयान दिया था. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है. राठौड़ ने शनिवार को कहा कि गहलोत शायद ये भूल गए कि CBI को कांग्रेस के शासन में सर्वोच्च न्यायलय ने पिंजरे का तोता कहा था. इसके साथ ही राठौड़ ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान को लेकर कहा कि राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में कहा था कि देश में भय का माहौल है. भाजपा ईडी व सीबीआई के दम पर कब तक सरकार चलाएगी. उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अब अशोक गहलोत को जांच एजेंसियों के दुरूपयोग की बातें याद आ रही है. वे शायद यह भूल गए कि केन्द्र में कांग्रेस के शासन काल में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे का तोता कहा था.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: गहलोत बोले- देश में भय का माहौल, ईडी और सीबीआई के दम पर कब तक चलेगी सरकार

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस शासन में वे खुद भी सीबीआई के दुरूपयोग के शिकार हुए थे. बीते 56 वर्षों तक देश में कांग्रेस सरकारों ने जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया है. अब जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं तो अशोक गहलोत सवाल उठाते हैं. उन्हे खुद को कटघरे में खड़े होने का डर सता रहा है.

इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए कथित विवादित बयान की बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कड़ी निंदा की. राठौड़ ने कहा कि ये वे लोग हैं, जिन्हें इतिहास के बारे में ज्ञान नहीं है. राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है. ये भी ऐसे ही लोगों में आते हैं, जो अकबर को महान बताते हैं. ऐसे लोगों की जितनी निंदा कि जाए उतनी कम है. राणा सांगा ने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. समाजवादी नेता सुमन को ऐसे शर्मनाक कृत्य के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.

Last Updated : March 22, 2025 at 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.