ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन को जेएमएम का केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा नेता सीपी सिंह ने कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात - JHARKHAND MUKTI MORCHA PRESIDENT

भाजपा नेता सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन को झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर तंज कससे हुए बड़ा बयान दिया है.

BJP Leader CP Singh Took Dig At JMM
भाजपा नेता सीपी सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 15, 2025 at 6:54 PM IST

2 Min Read

रांची: हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश के अंदर जहां-जहां परिवारवादी पार्टियां हैं, वहां-वहां परिवार का ही सदस्य अध्यक्ष बनेगा. उन्होंने कहा कि जेएमएम की ही बात नहीं है, बल्कि कांग्रेस में भी ऐसा ही है. कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार के अलावा कोई दूसरा पार्टी में कुछ कर सकता है क्या.

परिवारवाद पर राजद और सपा पर भी साधा निशाना

रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इसी तरह की स्थिति बिहार में राजद की है और यूपी में सपा की और मायावती की बीएसपी की है. उनकी मर्जी है वो किसी को भी अपनी पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बना सकते हैं. कल परिवार के किसी और सदस्य को भी वे बना सकते हैं.

बयान देते भाजपा नेता सीपी सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झामुमो को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लक्षय पर कही ये बात

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा क्षेत्रीय दल से ऊपर उठकर राष्ट्रीय पहचान बनाने के लक्ष्य पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय नहीं, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय पार्टी बनानी चाहिए. जब गोवा से लेकर कश्मीर तक उनकी पार्टी का जलवा है तो विदेश में भी उन्हें पार्टी का ऑफिस जरूर खोलना चाहिए.

गौरतलब हो कि झामुमो के दो दिवसीय महाधिवेशन में पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की है. उन्होंने अपने पुत्र और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ में पार्टी की कमान सौंपी है. साथ ही शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

अब सीएम हेमंत सोरेन के हाथ में जेएमएम की कमान, महाधिवेशन में पार्टी के संस्थापक संरक्षक बने पिता शिबू सोरेन

हेमंत सोरेन चुने गए झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष, 13वें महाधिवेशन में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

अब सीएम हेमंत सोरेन के हाथ में जेएमएम की कमान, महाधिवेशन में पार्टी के संस्थापक संरक्षक बने पिता शिबू सोरेन

रांची: हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश के अंदर जहां-जहां परिवारवादी पार्टियां हैं, वहां-वहां परिवार का ही सदस्य अध्यक्ष बनेगा. उन्होंने कहा कि जेएमएम की ही बात नहीं है, बल्कि कांग्रेस में भी ऐसा ही है. कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार के अलावा कोई दूसरा पार्टी में कुछ कर सकता है क्या.

परिवारवाद पर राजद और सपा पर भी साधा निशाना

रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इसी तरह की स्थिति बिहार में राजद की है और यूपी में सपा की और मायावती की बीएसपी की है. उनकी मर्जी है वो किसी को भी अपनी पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बना सकते हैं. कल परिवार के किसी और सदस्य को भी वे बना सकते हैं.

बयान देते भाजपा नेता सीपी सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झामुमो को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लक्षय पर कही ये बात

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा क्षेत्रीय दल से ऊपर उठकर राष्ट्रीय पहचान बनाने के लक्ष्य पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय नहीं, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय पार्टी बनानी चाहिए. जब गोवा से लेकर कश्मीर तक उनकी पार्टी का जलवा है तो विदेश में भी उन्हें पार्टी का ऑफिस जरूर खोलना चाहिए.

गौरतलब हो कि झामुमो के दो दिवसीय महाधिवेशन में पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की है. उन्होंने अपने पुत्र और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ में पार्टी की कमान सौंपी है. साथ ही शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

अब सीएम हेमंत सोरेन के हाथ में जेएमएम की कमान, महाधिवेशन में पार्टी के संस्थापक संरक्षक बने पिता शिबू सोरेन

हेमंत सोरेन चुने गए झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष, 13वें महाधिवेशन में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

अब सीएम हेमंत सोरेन के हाथ में जेएमएम की कमान, महाधिवेशन में पार्टी के संस्थापक संरक्षक बने पिता शिबू सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.