जयपुर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भले ही बीजेपी ने तिरंगा यात्रा और कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाली हो, लेकिन सियासी तापमान अभी भी चरम पर है. कांग्रेस लगातार ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद बने हालातों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भोपाल की एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘सरेंडर’ करने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी का बयान और भाजपा की प्रतिक्रिया: राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरेंडर कर दिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में यह टिप्पणी करते हुए सरकार की विदेश नीति और सैन्य निर्णयों पर सवाल उठाए. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर "नरेंदर सरेंडर" ट्रेंड करने लगा, जिससे राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
कांग्रेस का इतिहास: ब्लंडर, सरेंडर, और हार का तमाशा!
❌ 1971: युद्ध जीता, शिमला में सरेंडर!
❌ हाजी पीर, छम्ब: जीता हुआ छोड़ा, पाकिस्तान को सौंपा!
❌ 93,000 युद्धबंदी, फिर भी घुटने टेके!
लेकिन ये #नया_भारत है, जो न झुकता, न छोड़ता! 💪 🇮🇳
कांग्रेस का फंडा: " सेना लड़े, हम…<="" p>— col rajyavardhan rathore (@ra_thore) June 4, 2025
इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर पर 16 पार्टियों ने संसद के विशेष सत्र की मांग की; इंडिया ब्लॉक में दिखी दरार
कर्नल राठौड़ का पलटवार: इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना अधिकारी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास "ब्लंडर, सरेंडर और हार का तमाशा" रहा है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा सेना के मनोबल को गिराने का काम किया है.
कांग्रेस का ‘सेना लड़े, हम सरेंडर करें’ फंडा: राठौड़ ने लिखा, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास: ब्लंडर, सरेंडर, और हार का तमाशा ! वाला रहा है. 1971: युद्ध जीता, शिमला में सरेंडर ! हाजी पीर, छम्ब: जीता हुआ छोड़ा, पाकिस्तान को सौंपा ! 93,000 युद्धबंदी, फिर भी घुटने टेके ! राठौड़ ने आगे लिखा कि "लेकिन ये नयाभारत है, जो न झुकता, न छोड़ता है." कांग्रेस का फंडा: "सेना लड़े, हम सरेंडर करें !" राठौड़ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सरेंडर बोलना ? ये तो सेना और 140 करोड़ भारतवासियों का अपमान है.
इसे भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष सत्र की मांग, क्या है केंद्र का रुख? सपा सांसद बोले, 'क्या छुपाना चाहती है सरकार'