धमतरी: प्रदेश भर में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जारी है. शिक्षकों का एक धड़ा इस प्रक्रिया का विरोध कर रहा है. वहीं शिक्षकों का दूसरा धड़ा इस प्रक्रिया के समर्थन में है और काउंसलिंग में भाग भी ले रहा है. बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेता बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. बीजेपी नेता खूबलाल ध्रुव ने बातों ही बातों में शिक्षकों के लिए अर्बन नक्सली जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर दिया.
अर्बन नक्सली कहने पर शिक्षक हुए नाराज: बीजेपी नेता खूबलाल ध्रुव के इस बयान पर अब जमकर बवाल शुरु हो गया है. नाराज शिक्षकों ने खूबलाल ध्रुव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराज शिक्षकों ने शुक्रवार को इस बात की लिखित शिकायत एसपी और कलेक्टर से की. कलेक्टर और एसपी से मिलकर बीजेपी नेता के बयान पर शिक्षकों ने घोर नाराजगी जताई. शिक्षकों का कहना था कि आरोपी बीजेपी नेता अपने बयान के लिए माफी मांगें. इस बात पर जब मीडिया ने बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा से सवाल किया तो उनका कहना था कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
एसपी और कलेक्टर से मिलक की शिकायत: शिक्षकों का कहना था कि उनको सोशल मीडिया के जरिए ये खबर मिली की बीजेपी ने नेता ने गलत बयानबाजी की है. जिस नेता पर विवादित बयान देने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है उनका नाम खूबलाल ध्रुव है और वो वर्तमान में भाजपा नेता और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री पदाधिकारी हैं.
कब दिया विवादित बयान: दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान युक्तियुक्तकरण पर चर्चा चल रही थी. जिसपर खूबलाल ध्रुव ने कहा कि शिक्षक संवर्ग अर्बन नक्सली की तरह कार्य कर रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि एक बड़े राजनीतिक दल के नेता और जिम्मेदार शख्स से इस तरह की बयानबाजी की उम्मीद नहीं थी.