ETV Bharat / state

क्या नीतीश कुमार बनेंगे उप-प्रधानमंत्री? PM मोदी से BJP के इस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कर दी मांग - NITISH KUMAR

क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपप्रधानमंत्री बनेंगे? ये सवाल इसलिए, क्योंकि बीजेपी के कद्दावर नेता ने पीएम मोदी से यही मांग की है.

NITISH KUMAR
नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाने की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 10, 2025 at 1:15 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 1:46 PM IST

3 Min Read

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका बदल सकती है. उनको केंद्र में लाने की चर्चा शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि सीएम को देश का अगला उपप्रधानमंत्री बनाया जाए. साथ ही एनडीए के संयोजक की भी जिम्मेदारी दी जाए.

'नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाया जाए': बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किए हैं, अब उनकी भूमिका बदलनी चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि उनको केंद्र में बुलाकर उप-प्रधानमंत्री बनाया जाए.

NITISH KUMAR
पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

बिहार के लिए गर्व की बात होगी: बीजेपी नेता ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को देश का उपप्रधानमंत्री बनाया जाता है तो यह बिहार के लिए बहुत गर्व की बात होगी, क्योंकि बाबू जगजीवन राम के बाद वह बिहार के दूसरे नेता होंगे, जो इस पद पर विराजमान होंगे. हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि डिप्टी पीएम की मांग, उनकी व्यक्ति इच्छा है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह बहुत खुशी की बात होगी.

अश्विनी चौबे और नीरज कुमार के बयान (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार जी को इस भूमिका में ले आएं, जहां एनडीए के पूरे देश के नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर संयोजक की भूमिका में रहें.और उनको उप-प्रधानमंत्री का दर्जा प्रदान कर दिया जाए तो बिहार का भी धन्य होगा. दूसरा उपप्रधानमंत्री हमें जगजीवन राम के रूप में मिलेगा. ये हमारी इच्छा है, ये व्यक्ति इच्छा है."- अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री

एनडीए के संयोजक की भी जिम्मेदारी दी जाए: इसके साथ ही अश्विनी चौबे ने ये भी मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री के साथ-साथ एनडीए के संयोजक की भी जिम्मेदारी दे दी जाए, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन को मजबूती मिले. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी न केवल बिहार के विकास, बल्कि देश की उन्नति में भी काफी कारगर साबित होगी.

NITISH KUMAR
एनडीए की रैली में पीएम मोदी और नीतीश कुमार (ETV Bharat)

अश्विनी चौबे की राय से जेडीयू सहमत नहीं: हालांकि अश्विनी कुमार चौबे की मांग से जेडीयू खुश नहीं है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि किसी के व्यक्तिगत राय से हमें कोई मतलब नहीं है लेकिन अमित शाह ने एक दिन पहले ही साफ किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश की अगुवाई में लोकसभा चुनाव में 30 सीटों पर जीत मिली था, विधानसभा चुनाव में भी यह जोड़ी कमाल करेगी.

"कौन क्या बोलते हैं, यह मेरा विषयगत संदर्भ नहीं है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी ने कल सार्वजनिक रूप से यह कहा कि 2025 का जो चुनाव है, वह माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री जी की जोड़ी ने विपक्ष को राजनीतिक रूप से लकवाग्रस्त घोषित करा दिया."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्त, जनता दल यूनाइटेड

ये भी पढ़ें:

'अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे', अमित शाह के सामने फिर बोले CM नीतीश- दो बार हो गई गलती

'अमित शाह चला रहे हैं बिहार की सरकार', प्रशांत किशोर का दावा- नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल नहीं

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका बदल सकती है. उनको केंद्र में लाने की चर्चा शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि सीएम को देश का अगला उपप्रधानमंत्री बनाया जाए. साथ ही एनडीए के संयोजक की भी जिम्मेदारी दी जाए.

'नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाया जाए': बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किए हैं, अब उनकी भूमिका बदलनी चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि उनको केंद्र में बुलाकर उप-प्रधानमंत्री बनाया जाए.

NITISH KUMAR
पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

बिहार के लिए गर्व की बात होगी: बीजेपी नेता ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को देश का उपप्रधानमंत्री बनाया जाता है तो यह बिहार के लिए बहुत गर्व की बात होगी, क्योंकि बाबू जगजीवन राम के बाद वह बिहार के दूसरे नेता होंगे, जो इस पद पर विराजमान होंगे. हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि डिप्टी पीएम की मांग, उनकी व्यक्ति इच्छा है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह बहुत खुशी की बात होगी.

अश्विनी चौबे और नीरज कुमार के बयान (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार जी को इस भूमिका में ले आएं, जहां एनडीए के पूरे देश के नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर संयोजक की भूमिका में रहें.और उनको उप-प्रधानमंत्री का दर्जा प्रदान कर दिया जाए तो बिहार का भी धन्य होगा. दूसरा उपप्रधानमंत्री हमें जगजीवन राम के रूप में मिलेगा. ये हमारी इच्छा है, ये व्यक्ति इच्छा है."- अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री

एनडीए के संयोजक की भी जिम्मेदारी दी जाए: इसके साथ ही अश्विनी चौबे ने ये भी मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री के साथ-साथ एनडीए के संयोजक की भी जिम्मेदारी दे दी जाए, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन को मजबूती मिले. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी न केवल बिहार के विकास, बल्कि देश की उन्नति में भी काफी कारगर साबित होगी.

NITISH KUMAR
एनडीए की रैली में पीएम मोदी और नीतीश कुमार (ETV Bharat)

अश्विनी चौबे की राय से जेडीयू सहमत नहीं: हालांकि अश्विनी कुमार चौबे की मांग से जेडीयू खुश नहीं है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि किसी के व्यक्तिगत राय से हमें कोई मतलब नहीं है लेकिन अमित शाह ने एक दिन पहले ही साफ किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश की अगुवाई में लोकसभा चुनाव में 30 सीटों पर जीत मिली था, विधानसभा चुनाव में भी यह जोड़ी कमाल करेगी.

"कौन क्या बोलते हैं, यह मेरा विषयगत संदर्भ नहीं है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी ने कल सार्वजनिक रूप से यह कहा कि 2025 का जो चुनाव है, वह माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री जी की जोड़ी ने विपक्ष को राजनीतिक रूप से लकवाग्रस्त घोषित करा दिया."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्त, जनता दल यूनाइटेड

ये भी पढ़ें:

'अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे', अमित शाह के सामने फिर बोले CM नीतीश- दो बार हो गई गलती

'अमित शाह चला रहे हैं बिहार की सरकार', प्रशांत किशोर का दावा- नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल नहीं

Last Updated : April 10, 2025 at 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.