नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आतीशी द्वारा सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए किए गए एक पोस्ट को लेकर भाजपा नेता मंत्री हमलावर है. अपने एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट में आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर आरोप लगाया था कि उनके पति एमसीडी दिल्ली जल बोर्ड की मीटिंग में अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. आप ने इस बैठक से संबंधित कुछ फोटो भी एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है. दिल्ली की जनता ने सीएम के रूप में रेखा गुप्ता को चुना है सीएम के पति को नहीं चुना है इसलिए मनीष गुप्ता का बैठक लेना खतरनाक है.
इसको लेकर आप नेता आतिशी पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री कपिल मिश्रा एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने भी अपने-अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. वीरेंद्र सचदेवा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आतिशी आपकी यह एक्स पोस्ट देखकर आश्चर्यचकित हूं की एक महिला होते हुए आपने-अपने खुद के परिश्रम से जन सेवा के संकल्प के साथ डूसू छात्रसंघ सचिव से लेकर दिल्ली के मुख्य मंत्री पद तक की यात्रा पूर्ण करने वाली रेखा गुप्ता जी के प्रति अपमान जनक कटाक्ष किया है.
यह फोटो ध्यान से देखिए। जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति मनीष गुप्ता जी हैं।
— Atishi (@AtishiAAP) April 12, 2025
हम पहले सुनते थे कि अगर गाँव में एक महिला सरपंच चुन कर आती थी, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता था। ऐसा कहा जाता था कि… pic.twitter.com/ARMX8u98WR
रेखा जी के पति द्वारा उनका सहयोग करना पूरी तरह सामान्य है. राजनीति में दैनिक जन समस्याओं का निदान अति आवश्यक है और उसमे जन प्रतिनिधि के परिजनों का पार्टी पदधिकारियों का सहयोग करना सामान्य बात है. चलिए अगर आपको यह लगता है कि किसी जन प्रतिनिधि के पति या पत्नी का सहयोग करना लोकतंत्र का अपमान है तो मेरे कुछ सवालों के जवाब दीजिए .
सुश्री @AtishiAAP आपकी यह X Post देख कर आश्चर्यचकित हूं की एक महिला होते हुए आपने - अपने खुद के परिश्रम से जन सेवा के संकल्प के साथ डूसू छात्रसंघ सचिव से लेकर दिल्ली के मुख्य मंत्री पद तक की यात्रा पूर्ण करने वाली श्रीमती @gupta_rekha जी के प्रति अपमान जनक कटाक्ष किया है।
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) April 12, 2025
रेखा… https://t.co/hHd5Gd1WM8 pic.twitter.com/BhvX0YrKch
आतिशी , आप एक ऐसी ख़राब CM थी कि CM की कुर्सी पर भी नहीं बैठ पा रहीं थी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 12, 2025
शराब के घोटालें में जेल में बंद एक भ्रष्टाचारी के नाम की ख़ाली कुर्सी आपको CM दफ़्तर में रखनी पड़ती थी
CM @gupta_rekha जी के कार्य और मेहनत को देखकर आपका बिलबिलाना जायज है क्यूंकि आप ख़ुद एक असफल और… https://t.co/dgh0uFCLqd
अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना :आतिशी जी हमारी बहन आप की तरह किसी नेता की बैसाखी से टिकट पा कर राजनीति में नही आईं. रेखा जी अपनी मेहनत से लोकप्रिय हुईं हैं. भाजपा प्रवक्ता ने तो अरविंद केजरीवाल को आतिशी से अपनी पार्टी को मुक्त करने की भी सलाह दे दी. उन्होंने आगे लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी हर चॉइस सही नहीं होती, जितनी जल्दी हो सके इन आतिशी जी से मुक्त करवा लीजिए अपनी पार्टी को. केजरीवाल के हनुमान मंदिर न जाने पर भी साधा निशाना .
हनुमान जयंती पर कनाट प्लेस मंदिर नहीं आने पर केजरीवाल पर तीखा वार : शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाने को लेकर भी भाजपा प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ताकि सनद रहे- 5 फरवरी 2025 तक जो खुद को कनाट प्लेस हनुमान मंदिर के सबसे बड़े भक्त बताते थे, वो भाई साहब तो क्या उनके परिवार का पार्टी तक का कोई ओहदेदार व्यक्ति हनुमान जन्मोत्सव पर कनाट प्लेस हनुमान मंदिर दर्शन करने नहीं गया.
ये भी पढ़ें :