ETV Bharat / state

CM रेखा गुप्ता को लेकर आतिशी के ट्वीट पर बीजेपी नेता और मंत्री हमलावर, पोस्ट कर जमकर साधा निशाना - DELHI BJP ATTACKED ON AATISHI

आतीशी द्वारा सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री कपिल मिश्रा और प्रवीन शंकर कपूर का आतिशी पर पलटवार

CM रेखा को लेकर आतिशी के ट्वीट पर बीजेपी नेता और मंत्री हमलावर
CM रेखा को लेकर आतिशी के ट्वीट पर बीजेपी नेता और मंत्री हमलावर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : April 13, 2025 at 10:02 AM IST

6 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आतीशी द्वारा सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए किए गए एक पोस्ट को लेकर भाजपा नेता मंत्री हमलावर है. अपने एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट में आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर आरोप लगाया था कि उनके पति एमसीडी दिल्ली जल बोर्ड की मीटिंग में अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. आप ने इस बैठक से संबंधित कुछ फोटो भी एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है. दिल्ली की जनता ने सीएम के रूप में रेखा गुप्ता को चुना है सीएम के पति को नहीं चुना है इसलिए मनीष गुप्ता का बैठक लेना खतरनाक है.

इसको लेकर आप नेता आतिशी पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री कपिल मिश्रा एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने भी अपने-अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. वीरेंद्र सचदेवा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आतिशी आपकी यह एक्स पोस्ट देखकर आश्चर्यचकित हूं की एक महिला होते हुए आपने-अपने खुद के परिश्रम से जन सेवा के संकल्प के साथ डूसू छात्रसंघ सचिव से लेकर दिल्ली के मुख्य मंत्री पद तक की यात्रा पूर्ण करने वाली रेखा गुप्ता जी के प्रति अपमान जनक कटाक्ष किया है.

रेखा जी के पति द्वारा उनका सहयोग करना पूरी तरह सामान्य है. राजनीति में दैनिक जन समस्याओं का निदान अति आवश्यक है और उसमे जन प्रतिनिधि के परिजनों का पार्टी पदधिकारियों का सहयोग करना सामान्य बात है. चलिए अगर आपको यह लगता है कि किसी जन प्रतिनिधि के पति या पत्नी का सहयोग करना लोकतंत्र का अपमान है तो मेरे कुछ सवालों के जवाब दीजिए .

सचदेवा ने आतिशी से पूछे ये सवालआप एक पूर्णकालिक महिला मुख्यमंत्री बनी थी तब आपके नेता अरविंद केजरीवाल रोज़ आपको कार्यवाहक मुख्यमंत्री कहते थे. क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था?आपने स्वंय अपने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी कुर्सी के बगल में एक सांकेतिक कुर्सी लगाई थी, क्या यह लोकतंत्र का अपमान नहीं था?आपके नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल ने शीशमहल के मुख्यमंत्री कक्ष की लाल कुर्सी पर बैठ कर दिल्ली वालों को सम्बोधित किया था, क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था?आतिशी जी आप जब मुख्यमंत्री थीं उस वक्त सचिवालय में आपके निवास कार्यालय में एक भूपेंद्र चौबे काफी सक्रिय दिखाई देते थे. उनसे आपकी सरकार से क्या सबंध था, क्या यह अनुचित हस्तक्षेप लोकतंत्र का अपमान नही था?मेरी इस पोस्ट का चित्र 3 फाइल नोटिंग देखें, अधिकारी सुनीता केजरीवाल के लिए लिखते थे ऑनरेबल सीएम मैडम, क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था?आपकी पार्टी ने डिग्री घोटाले में जेलयाफ्ता जितेंद्र तोमर की गृहस्थ पत्नी को रातोंरात एमएलए बना दिया था, क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था?मंत्री कपिल मिश्रा ने भी आतिशी पर साधा निशाना : कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी पर निशाना साधते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि आतिशी जी रेखा गुप्ता एक जन नेता हैं. अरविंद केजरीवाल की भाषा में कहूं तो आपकी तरह कार्यवाहक मुहर छाप मुख्यमंत्री नही हैं. अगर थोड़ी भी राजनीतिक मर्यादा है तो सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर रेखा गुप्ता जी से माफी मांगें.आतिशी आप एक ऐसी ख़राब सीएम थी कि सीएम की कुर्सी पर भी नहीं बैठ पा रहीं थी. शराब के घोटालें में जेल में बंद एक भ्रष्टाचारी के नाम की ख़ाली कुर्सी आपको सीएम दफ़्तर में रखनी पड़ती थी. सीएम रेखा गुप्ता के कार्य और मेहनत को देखकर आपका बिलबिलाना जायज है, क्यूंकि आप ख़ुद एक असफल और कामचोर सीएम साबित हुईं. बिलबिलाते रहो आरोपियों.
भाजपा प्रवक्ता ने भी किया कटाक्ष : भाजपा प्रवक्ता दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीन शंकर कपूर ने भी आतिशी पर कटाक्ष करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आतिशी कुछ तो शर्म करतीं. आप जिन रेखा गुप्ता पर कटाक्ष कर रही हैं वह विवाह पूर्व 19 वर्ष आयु से राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. डूसू अध्यक्ष एवं सचिव रहीं. 3 बार निगम पार्षद रहीं. पार्टी के विभिन्न पदों पर रह कर स्वतंत्र राजनीति करती रही हैं और अब एमएलए मुख्यमंत्री हैं. जी हां उनके पति ही नहीं, ना जाने कितने ही उनके हम जैसे भाई भी उनका व्यवस्थाएं चलाने में साथ देते हैं. आपका एक्स पोस्ट दिल्ली के छात्रों का ही नही शालीमार बाग/ पीतमपुरा के लोगों का अपमान है, जिन्होंने उन्हे 4 बार चुना है.

अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना :आतिशी जी हमारी बहन आप की तरह किसी नेता की बैसाखी से टिकट पा कर राजनीति में नही आईं. रेखा जी अपनी मेहनत से लोकप्रिय हुईं हैं. भाजपा प्रवक्ता ने तो अरविंद केजरीवाल को आतिशी से अपनी पार्टी को मुक्त करने की भी सलाह दे दी. उन्होंने आगे लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी हर चॉइस सही नहीं होती, जितनी जल्दी हो सके इन आतिशी जी से मुक्त करवा लीजिए अपनी पार्टी को. केजरीवाल के हनुमान मंदिर न जाने पर भी साधा निशाना .

हनुमान जयंती पर कनाट प्लेस मंदिर नहीं आने पर केजरीवाल पर तीखा वार : शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाने को लेकर भी भाजपा प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ताकि सनद रहे- 5 फरवरी 2025 तक जो खुद को कनाट प्लेस हनुमान मंदिर के सबसे बड़े भक्त बताते थे, वो भाई साहब तो क्या उनके परिवार का पार्टी तक का कोई ओहदेदार व्यक्ति हनुमान जन्मोत्सव पर कनाट प्लेस हनुमान मंदिर दर्शन करने नहीं गया.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली विधानसभा करेगी भारत सरकार के APMS सिस्टम का उपयोग

खत्म होंगे दिल्ली के डार्क स्पॉट्स, जानें सुरक्षित और सुव्यवस्थित दिल्ली के लिए CM रेखा गुप्ता का एक्शन प्लान


नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आतीशी द्वारा सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए किए गए एक पोस्ट को लेकर भाजपा नेता मंत्री हमलावर है. अपने एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट में आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर आरोप लगाया था कि उनके पति एमसीडी दिल्ली जल बोर्ड की मीटिंग में अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. आप ने इस बैठक से संबंधित कुछ फोटो भी एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है. दिल्ली की जनता ने सीएम के रूप में रेखा गुप्ता को चुना है सीएम के पति को नहीं चुना है इसलिए मनीष गुप्ता का बैठक लेना खतरनाक है.

इसको लेकर आप नेता आतिशी पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री कपिल मिश्रा एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने भी अपने-अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. वीरेंद्र सचदेवा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आतिशी आपकी यह एक्स पोस्ट देखकर आश्चर्यचकित हूं की एक महिला होते हुए आपने-अपने खुद के परिश्रम से जन सेवा के संकल्प के साथ डूसू छात्रसंघ सचिव से लेकर दिल्ली के मुख्य मंत्री पद तक की यात्रा पूर्ण करने वाली रेखा गुप्ता जी के प्रति अपमान जनक कटाक्ष किया है.

रेखा जी के पति द्वारा उनका सहयोग करना पूरी तरह सामान्य है. राजनीति में दैनिक जन समस्याओं का निदान अति आवश्यक है और उसमे जन प्रतिनिधि के परिजनों का पार्टी पदधिकारियों का सहयोग करना सामान्य बात है. चलिए अगर आपको यह लगता है कि किसी जन प्रतिनिधि के पति या पत्नी का सहयोग करना लोकतंत्र का अपमान है तो मेरे कुछ सवालों के जवाब दीजिए .

सचदेवा ने आतिशी से पूछे ये सवालआप एक पूर्णकालिक महिला मुख्यमंत्री बनी थी तब आपके नेता अरविंद केजरीवाल रोज़ आपको कार्यवाहक मुख्यमंत्री कहते थे. क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था?आपने स्वंय अपने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी कुर्सी के बगल में एक सांकेतिक कुर्सी लगाई थी, क्या यह लोकतंत्र का अपमान नहीं था?आपके नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल ने शीशमहल के मुख्यमंत्री कक्ष की लाल कुर्सी पर बैठ कर दिल्ली वालों को सम्बोधित किया था, क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था?आतिशी जी आप जब मुख्यमंत्री थीं उस वक्त सचिवालय में आपके निवास कार्यालय में एक भूपेंद्र चौबे काफी सक्रिय दिखाई देते थे. उनसे आपकी सरकार से क्या सबंध था, क्या यह अनुचित हस्तक्षेप लोकतंत्र का अपमान नही था?मेरी इस पोस्ट का चित्र 3 फाइल नोटिंग देखें, अधिकारी सुनीता केजरीवाल के लिए लिखते थे ऑनरेबल सीएम मैडम, क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था?आपकी पार्टी ने डिग्री घोटाले में जेलयाफ्ता जितेंद्र तोमर की गृहस्थ पत्नी को रातोंरात एमएलए बना दिया था, क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था?मंत्री कपिल मिश्रा ने भी आतिशी पर साधा निशाना : कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी पर निशाना साधते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि आतिशी जी रेखा गुप्ता एक जन नेता हैं. अरविंद केजरीवाल की भाषा में कहूं तो आपकी तरह कार्यवाहक मुहर छाप मुख्यमंत्री नही हैं. अगर थोड़ी भी राजनीतिक मर्यादा है तो सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर रेखा गुप्ता जी से माफी मांगें.आतिशी आप एक ऐसी ख़राब सीएम थी कि सीएम की कुर्सी पर भी नहीं बैठ पा रहीं थी. शराब के घोटालें में जेल में बंद एक भ्रष्टाचारी के नाम की ख़ाली कुर्सी आपको सीएम दफ़्तर में रखनी पड़ती थी. सीएम रेखा गुप्ता के कार्य और मेहनत को देखकर आपका बिलबिलाना जायज है, क्यूंकि आप ख़ुद एक असफल और कामचोर सीएम साबित हुईं. बिलबिलाते रहो आरोपियों.
भाजपा प्रवक्ता ने भी किया कटाक्ष : भाजपा प्रवक्ता दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीन शंकर कपूर ने भी आतिशी पर कटाक्ष करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आतिशी कुछ तो शर्म करतीं. आप जिन रेखा गुप्ता पर कटाक्ष कर रही हैं वह विवाह पूर्व 19 वर्ष आयु से राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. डूसू अध्यक्ष एवं सचिव रहीं. 3 बार निगम पार्षद रहीं. पार्टी के विभिन्न पदों पर रह कर स्वतंत्र राजनीति करती रही हैं और अब एमएलए मुख्यमंत्री हैं. जी हां उनके पति ही नहीं, ना जाने कितने ही उनके हम जैसे भाई भी उनका व्यवस्थाएं चलाने में साथ देते हैं. आपका एक्स पोस्ट दिल्ली के छात्रों का ही नही शालीमार बाग/ पीतमपुरा के लोगों का अपमान है, जिन्होंने उन्हे 4 बार चुना है.

अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना :आतिशी जी हमारी बहन आप की तरह किसी नेता की बैसाखी से टिकट पा कर राजनीति में नही आईं. रेखा जी अपनी मेहनत से लोकप्रिय हुईं हैं. भाजपा प्रवक्ता ने तो अरविंद केजरीवाल को आतिशी से अपनी पार्टी को मुक्त करने की भी सलाह दे दी. उन्होंने आगे लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी हर चॉइस सही नहीं होती, जितनी जल्दी हो सके इन आतिशी जी से मुक्त करवा लीजिए अपनी पार्टी को. केजरीवाल के हनुमान मंदिर न जाने पर भी साधा निशाना .

हनुमान जयंती पर कनाट प्लेस मंदिर नहीं आने पर केजरीवाल पर तीखा वार : शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाने को लेकर भी भाजपा प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ताकि सनद रहे- 5 फरवरी 2025 तक जो खुद को कनाट प्लेस हनुमान मंदिर के सबसे बड़े भक्त बताते थे, वो भाई साहब तो क्या उनके परिवार का पार्टी तक का कोई ओहदेदार व्यक्ति हनुमान जन्मोत्सव पर कनाट प्लेस हनुमान मंदिर दर्शन करने नहीं गया.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली विधानसभा करेगी भारत सरकार के APMS सिस्टम का उपयोग

खत्म होंगे दिल्ली के डार्क स्पॉट्स, जानें सुरक्षित और सुव्यवस्थित दिल्ली के लिए CM रेखा गुप्ता का एक्शन प्लान


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.