ETV Bharat / state

"भाजपा सरकार नहीं, एक सर्कस है", कांग्रेस नेता करण दलाल का भाजपा पर तीखा हमला, बोले- राहुल गांधी के एक भी सवाल का जवाब नहीं - KARAN DALAL ON BJP

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के एक भी सवाल का जबाव भाजपा के पास नहीं है.

Karan Dalal On BJP
हरियाणा के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता करण दलाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 8, 2025 at 6:21 PM IST

3 Min Read

पलवल : हरियाणा के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता करण दलाल ने रविवार को पलवल में भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. पलवल में मीडिया से बात करते हुए करण दयाल ने कहा कि भाजपा के पास राहुल गांधी के किसी भी सवाल का जवाब नहीं है. सच्चाई छुपाने के लिए भाजपा के नेता अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. करण दलाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्रियों और प्रशासन की मिलीभगत से राज्य में अवैध खनन हो रहा है. इस अवैध खनन से राज्य सरकार को 20 हजार करोड़ का घाटा हो रहा है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह से सवाल पूछा कि सीएम बताएं कि पलवल जिले में कौनसी जगह नर्सिंग कॉलेज चल रहा है.

एक सर्कस की तरह है बीजेपी सरकारः इस दौरान कांग्रेस नेता करण दलाल ने 6 जून को हुई सीएम सैनी की रैली को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री के अलावा तमाम मंत्री यहां आये. लेकिन उनकी घिसी-पीटी घोषणाओं से साफ जाहिर है कि ये सरकार नहीं बल्कि सर्कस है, जिसमें कारीगर अपना-अपना सर्कस दिखाकर चले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार एक सर्कस की तरह है. जैसा सिखाया जाता है, उस तरह ही चलते हैं.

हरियाणा के पूर्व मंत्री करण दलाल का भाजपा पर आरोप (Etv Bharat)

बीजेपी नेताओं की अवैध बसें चलने का आरोपः करण दयाल ने कहा कि इस धन्यवाद रैली से आम आदमी को कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि ये जनता की चुनी हुई सरकार न होकर EVM की सरकार है. लेकिन फिर भी जनता को उम्मीद है कि कुछ फैसले जनहित में करेगी. लेकिन जनहित से इनका कोई लेना-देना नहीं है. केवल अपनी पार्टी नेताओं के अवैध धंधे फल-फूल रहे हैं. बीजेपी नेताओं की अवैध बसें चल रही है.

रिश्वत लेकर नाजायज कॉलोनियां काटी जा रही: उन्होंने कहा कि जिले के सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. बीजेपी के नेता प्रशासन के साथ मिलकर जनता को लूटने में लगे हुए है. रिश्वत लेकर नाजायज कॉलोनियां काट कर बाद में उन्हें नियमित करते हैं. जिले में आये दिन बिजली और पानी गायब रहता है. नहरों और रजवाहों में सिंचाई के लिए पानी नहीं है. बीजेपी की किसान विरोधी नीति के चलते अभी तक आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है. दलित और गरीब के हितों का गला घोंटा जा रहा है. उनको मिलने वाली सुविधाओं को परिवार पहचान पत्र के नाम पर आय अधिक बताकर खत्म किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, बोले- 'कब क्या कह दे कोई पता नहीं, कांग्रेस पार्टी में फ्रस्ट्रेशन' - CM NAYAB SAINI ON RAHUL GANDHI

पलवल : हरियाणा के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता करण दलाल ने रविवार को पलवल में भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. पलवल में मीडिया से बात करते हुए करण दयाल ने कहा कि भाजपा के पास राहुल गांधी के किसी भी सवाल का जवाब नहीं है. सच्चाई छुपाने के लिए भाजपा के नेता अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. करण दलाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्रियों और प्रशासन की मिलीभगत से राज्य में अवैध खनन हो रहा है. इस अवैध खनन से राज्य सरकार को 20 हजार करोड़ का घाटा हो रहा है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह से सवाल पूछा कि सीएम बताएं कि पलवल जिले में कौनसी जगह नर्सिंग कॉलेज चल रहा है.

एक सर्कस की तरह है बीजेपी सरकारः इस दौरान कांग्रेस नेता करण दलाल ने 6 जून को हुई सीएम सैनी की रैली को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री के अलावा तमाम मंत्री यहां आये. लेकिन उनकी घिसी-पीटी घोषणाओं से साफ जाहिर है कि ये सरकार नहीं बल्कि सर्कस है, जिसमें कारीगर अपना-अपना सर्कस दिखाकर चले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार एक सर्कस की तरह है. जैसा सिखाया जाता है, उस तरह ही चलते हैं.

हरियाणा के पूर्व मंत्री करण दलाल का भाजपा पर आरोप (Etv Bharat)

बीजेपी नेताओं की अवैध बसें चलने का आरोपः करण दयाल ने कहा कि इस धन्यवाद रैली से आम आदमी को कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि ये जनता की चुनी हुई सरकार न होकर EVM की सरकार है. लेकिन फिर भी जनता को उम्मीद है कि कुछ फैसले जनहित में करेगी. लेकिन जनहित से इनका कोई लेना-देना नहीं है. केवल अपनी पार्टी नेताओं के अवैध धंधे फल-फूल रहे हैं. बीजेपी नेताओं की अवैध बसें चल रही है.

रिश्वत लेकर नाजायज कॉलोनियां काटी जा रही: उन्होंने कहा कि जिले के सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. बीजेपी के नेता प्रशासन के साथ मिलकर जनता को लूटने में लगे हुए है. रिश्वत लेकर नाजायज कॉलोनियां काट कर बाद में उन्हें नियमित करते हैं. जिले में आये दिन बिजली और पानी गायब रहता है. नहरों और रजवाहों में सिंचाई के लिए पानी नहीं है. बीजेपी की किसान विरोधी नीति के चलते अभी तक आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है. दलित और गरीब के हितों का गला घोंटा जा रहा है. उनको मिलने वाली सुविधाओं को परिवार पहचान पत्र के नाम पर आय अधिक बताकर खत्म किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, बोले- 'कब क्या कह दे कोई पता नहीं, कांग्रेस पार्टी में फ्रस्ट्रेशन' - CM NAYAB SAINI ON RAHUL GANDHI
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.