ETV Bharat / state

दिल्ली BJP का बड़ा एक्शन, BJP पार्षद सुमन टिंकू राजौरा 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित - DELHI BJP TAKE A ACTION

बीजेपी ने अपनी ही पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है.

दिल्ली BJP का बड़ा एक्शन
दिल्ली BJP का बड़ा एक्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 9, 2025 at 8:28 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने अपनी ही पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. बता दें कि सुमन पर पार्टी लाइन से अलग मतदान करने का आरोप लगा है. बीजेपी के द्वारा जारी एक चिट्ठी के जरिए सुमन टिंकू राजौरा को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया. बता दें, वह आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में गईं थी.

दिल्ली बीजेपी के द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया कि दिल्ली नगर निगम के रोहिणी जोन में आपने पार्टी की लाइन के विपरित मतदान किया है. सभी पार्षदों से व्यक्तिगत बात करके जांच की गई कि तो स्पष्ट हो गया कि आपने पार्टी की लाइन के विपरीत मतदान किया और स्वयं यह स्वीकार भी किया कि आपने पार्टी के आदेश की अवहेलना की है. यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के आदेशानुसार आपकी प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त की जाती है और आपको भारतीय जनता पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.

पत्र
पत्र (etv bharat)

आप छोड़ बीजेपी में हुई थी शामिल: आपको बता दें कि सुमन टिंकू राजौरा इसी साल 2025 फरवरी महीने में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ही उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होने के बाद वो पार्टी में शामिल हुई थी, लेकिन आपने पार्टी की लाइन से हटकर वोट करने के चक्कर में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने अपनी ही पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. बता दें कि सुमन पर पार्टी लाइन से अलग मतदान करने का आरोप लगा है. बीजेपी के द्वारा जारी एक चिट्ठी के जरिए सुमन टिंकू राजौरा को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया. बता दें, वह आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में गईं थी.

दिल्ली बीजेपी के द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया कि दिल्ली नगर निगम के रोहिणी जोन में आपने पार्टी की लाइन के विपरित मतदान किया है. सभी पार्षदों से व्यक्तिगत बात करके जांच की गई कि तो स्पष्ट हो गया कि आपने पार्टी की लाइन के विपरीत मतदान किया और स्वयं यह स्वीकार भी किया कि आपने पार्टी के आदेश की अवहेलना की है. यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के आदेशानुसार आपकी प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त की जाती है और आपको भारतीय जनता पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.

पत्र
पत्र (etv bharat)

आप छोड़ बीजेपी में हुई थी शामिल: आपको बता दें कि सुमन टिंकू राजौरा इसी साल 2025 फरवरी महीने में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ही उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होने के बाद वो पार्टी में शामिल हुई थी, लेकिन आपने पार्टी की लाइन से हटकर वोट करने के चक्कर में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.