ETV Bharat / state

डीजीपी से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, अपराधियों पर नकेल कसने की मांग - BJP DELEGATION MET DGP

झारखंड में बढ़ते अपराध और अनिल महतो हत्याकांड को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिला.

BJP delegation met DGP Anurag Gupta
डीजीपी को ज्ञापन सौंपते बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 9, 2025 at 9:37 PM IST

2 Min Read

रांची: बुधवार को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिला. बीजेपी नेताओं ने डीजीपी को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. भाजपा नेताओं को डीजीपी ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

अनिल हत्याकांड को लेकर मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

रांची के कांके में अनिल महतो उर्फ टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के उद्भेदन एवं अलग-अलग स्थानों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस मुख्यालय में जाकर डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. उन्होंने इसे लेकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपा. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. संगठित अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है. इसकी वजह से लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है.

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची जिले में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं. हाल में ही कांके में भाजपा नेता अनिल महतो टाईगर की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. एक अपराधी के पकड़े जाने के बाद भी अब तक घटना का उद्भेदन नहीं हुआ है.

वही राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस बात पर चिंता जताई कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इन सारी बातों से डीजीपी को अवगत कराया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी.

प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, सांसद आदित्य साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही, जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, पूर्व विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता शशिभूषण भगत, प्रीतम साहू, अनिल महतो टाईगर के भाई अनुज कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डीजीपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने बताया कि डीजीपी ने सभी बातों को ध्यान से सुना है. उनके मुताबिक डीजीपी ने बताया है कि अनिल महतो टाईगर के हत्याकांड का अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही पूरे कांड का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

रांची के पंडरा में युवक का काटा गला, हमले के बाद आरोपी फरार

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर पर बोले झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता, कहा- अपराध मुक्त राज्य बना रही है पुलिस

अपराध की दुनिया में आए नए चेहरों पर एटीएस की नजर, खंगाले जा रहे हैं रिकॉर्ड

रांची: बुधवार को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिला. बीजेपी नेताओं ने डीजीपी को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. भाजपा नेताओं को डीजीपी ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

अनिल हत्याकांड को लेकर मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

रांची के कांके में अनिल महतो उर्फ टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के उद्भेदन एवं अलग-अलग स्थानों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस मुख्यालय में जाकर डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. उन्होंने इसे लेकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपा. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. संगठित अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है. इसकी वजह से लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है.

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची जिले में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं. हाल में ही कांके में भाजपा नेता अनिल महतो टाईगर की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. एक अपराधी के पकड़े जाने के बाद भी अब तक घटना का उद्भेदन नहीं हुआ है.

वही राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस बात पर चिंता जताई कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इन सारी बातों से डीजीपी को अवगत कराया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी.

प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, सांसद आदित्य साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही, जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, पूर्व विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता शशिभूषण भगत, प्रीतम साहू, अनिल महतो टाईगर के भाई अनुज कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डीजीपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने बताया कि डीजीपी ने सभी बातों को ध्यान से सुना है. उनके मुताबिक डीजीपी ने बताया है कि अनिल महतो टाईगर के हत्याकांड का अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही पूरे कांड का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

रांची के पंडरा में युवक का काटा गला, हमले के बाद आरोपी फरार

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर पर बोले झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता, कहा- अपराध मुक्त राज्य बना रही है पुलिस

अपराध की दुनिया में आए नए चेहरों पर एटीएस की नजर, खंगाले जा रहे हैं रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.