नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह के साथ भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की. इस दौरान सरदार राजा इकबाल सिंह ने पूर्वकालिक आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा निगम के साथ किए गए सौतेला व्यवहार और फंड में कटौती से सीएम को अवगत कराया.
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि आपदा की सरकार दिल्ली में आने से पहले वर्ष 2015-16 अनधिकृत व अधिकृत कालोनियों के विकास कार्य, झुग्गी झोपड़ी में सुधार, सामुदायिक भवनों में सुधार, शहरी रोड, फुटओवर ब्रिज और पार्कों के रखरखाव के लिए जो फंड मिलता था वह बंद कर दिया. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि वो स्वयं लंबे समय से निगम से जुड़ी हैं तो उन्हें इस बात की जानकारी है, कैसे पूर्व में दिल्ली में रही आपदा सरकार ने निगम के साथ सौतेला व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की विकास की गति को 20 साल पीछे कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने सीएम को भाजपा के पास निगम सदन में आप से ज्यादा सदस्यों की संख्या होने की जानकारी दी और निकट भविष्य की निगम में भी कमल की सरकार बनाने की बात कही. सीएम रेखा गुप्ता ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि जो भी फंड निगम का बनता है वो दिया जाएगा. साथ ही जो निगम के कार्यों में पूर्व की आपदा सरकार ने गतिरोध उत्पन्न किए थे, वह भी खत्म किए जाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल ने बताया कि हमने सीएम से छठे दिल्ली राज्य वित्त आयोग के गठन के लिए कमेटी बनाने का मुद्दा रखा है. सीएम ने निगम से संबंधित मुद्दों को गंभीरता से सुना. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब विकास तेजी से होगा. निगम की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. मुलाकात में निगम के उप नेता प्रतिपक्ष जय भगवान यादव, केशवपुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा, नजफगढ़ जोन के चेयरमैन अमित खरखरी, शाहदरा उत्तरी जोन के चेयरमैन प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: