ETV Bharat / state

हजारीबाग हिंसा मामले में भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, जेएमएम ने दी इलाज कराने की सलाह - HAZARIBAG VIOLENCE

हजारीबाग हिंसा मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. सदन के बाहर बीजेपी विधायकों के द्वारा नारेबाजी और सरकार को खरी खोटी सुनाई गई.

BJP creates ruckus in assembly over Hazaribag communal violence
सदन के बाहर विपक्षों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : March 26, 2025 at 2:13 PM IST

Updated : March 26, 2025 at 6:12 PM IST

3 Min Read

रांची: हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद सियासत शुरू हो गई है. बजट सत्र के दौरान विधानसभा पहुंचे सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक हजारीबाग हिंसा मामले पर उलझते नजर आए. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में हाथों में तख्ती लेकर जमकर नारेबाजी की और राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया.

बीजेपी विधायकों ने सरकार पर जमकर साधा निशाना

विधानसभा पोर्टिको में नारेबाजी कर रहे बीजेपी विधायकों ने सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए हिंदुओं के पर्व त्योहार में जानबूझकर उपद्रव फैलाने के लिए नाराजगी जताई. बीजेपी विधायक उज्जवल कुमार दास ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या झारखंड में हिंदू पर्व त्योहार मनाना जुर्म है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हजारीबाग में घटना हुई है, उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार तुष्टिकरण कर रही है.

हिंसा मामले में बीजेपी और झामुमो विधायक का बयान (ETV BHARAT)

बीजेपी विधायक मनोज यादव ने कहा कि जब कभी भी हिंदुओं का कोई त्योहार आता है तो कहीं ना कहीं गड़बड़ी हो जाती है. जिन लोगों ने पथराव किया है उनपर प्रशासन कारवाई करेगा या उन्हें यूं ही छोड़ दिया जाएगा.

हजारीबाग के बीजेपी विधायक प्रदीप प्रसाद कहते हैं कि घटना से पहले लाइट बंद कर दी गई. जब मंगला जुलूस समाप्त हो गया, उसके बाद लौटते वक्त पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि दोषी लोगों पर प्रशासन जल्द से जल्द कारवाई करे वरना माहौल और बिगड़ जाएगा.

इस मौके पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिहादियों के द्वारा सनातनियों पर पत्थर फेंका गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह से हिंदुओं के त्योहार में खलल डालना उचित नहीं है.

बीजेपी विधायकों को कांके में इलाज कराना चाहिएः समीर मोहंती

भाजपा विधायक के द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार किया है. झामुमो विधायक समीर मोहंती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि धार्मिक भावना को भड़काने का काम बीजेपी हमेशा से करती आ रही है. देश सिर्फ हिंदू के द्वारा नहीं बल्कि सभी लोगों के प्रयास से आजाद हुआ है.

उन्होंने भाजपा के विधायकों को कांके में इलाज करने की सलाह देते हुए कहा कि सरकार राज्य में अमन चैन के लिए तत्पर है और समाज में हर जाति धर्म के लोग रहते हैं और उन्हें रहने का अधिकार भी है. किसी को भी धार्मिक भावना भड़काने का अधिकार नहीं दिया गया है. बहरहाल राजनीतिक बयानबाजी के बीच आज सदन के अंदर और बाहर हजारीबाग सांप्रदायिक हिंसा की गूंज बनी रही.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हजारीबाग में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन से अधिक वाहन आग के हवाले

हजारीबाग हिंसा के दूसरे दिन भी सड़कों पर पसरा सन्नाटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

रांची: हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद सियासत शुरू हो गई है. बजट सत्र के दौरान विधानसभा पहुंचे सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक हजारीबाग हिंसा मामले पर उलझते नजर आए. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में हाथों में तख्ती लेकर जमकर नारेबाजी की और राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया.

बीजेपी विधायकों ने सरकार पर जमकर साधा निशाना

विधानसभा पोर्टिको में नारेबाजी कर रहे बीजेपी विधायकों ने सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए हिंदुओं के पर्व त्योहार में जानबूझकर उपद्रव फैलाने के लिए नाराजगी जताई. बीजेपी विधायक उज्जवल कुमार दास ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या झारखंड में हिंदू पर्व त्योहार मनाना जुर्म है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हजारीबाग में घटना हुई है, उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार तुष्टिकरण कर रही है.

हिंसा मामले में बीजेपी और झामुमो विधायक का बयान (ETV BHARAT)

बीजेपी विधायक मनोज यादव ने कहा कि जब कभी भी हिंदुओं का कोई त्योहार आता है तो कहीं ना कहीं गड़बड़ी हो जाती है. जिन लोगों ने पथराव किया है उनपर प्रशासन कारवाई करेगा या उन्हें यूं ही छोड़ दिया जाएगा.

हजारीबाग के बीजेपी विधायक प्रदीप प्रसाद कहते हैं कि घटना से पहले लाइट बंद कर दी गई. जब मंगला जुलूस समाप्त हो गया, उसके बाद लौटते वक्त पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि दोषी लोगों पर प्रशासन जल्द से जल्द कारवाई करे वरना माहौल और बिगड़ जाएगा.

इस मौके पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिहादियों के द्वारा सनातनियों पर पत्थर फेंका गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह से हिंदुओं के त्योहार में खलल डालना उचित नहीं है.

बीजेपी विधायकों को कांके में इलाज कराना चाहिएः समीर मोहंती

भाजपा विधायक के द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार किया है. झामुमो विधायक समीर मोहंती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि धार्मिक भावना को भड़काने का काम बीजेपी हमेशा से करती आ रही है. देश सिर्फ हिंदू के द्वारा नहीं बल्कि सभी लोगों के प्रयास से आजाद हुआ है.

उन्होंने भाजपा के विधायकों को कांके में इलाज करने की सलाह देते हुए कहा कि सरकार राज्य में अमन चैन के लिए तत्पर है और समाज में हर जाति धर्म के लोग रहते हैं और उन्हें रहने का अधिकार भी है. किसी को भी धार्मिक भावना भड़काने का अधिकार नहीं दिया गया है. बहरहाल राजनीतिक बयानबाजी के बीच आज सदन के अंदर और बाहर हजारीबाग सांप्रदायिक हिंसा की गूंज बनी रही.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हजारीबाग में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन से अधिक वाहन आग के हवाले

हजारीबाग हिंसा के दूसरे दिन भी सड़कों पर पसरा सन्नाटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : March 26, 2025 at 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.