ETV Bharat / state

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, सीएम साय बोले लगातार हार से बौखला गई है कांग्रेस - BJP COUNTER ATTACK ON CONGRESS

नक्सलवाद मामले को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर हमला बोला है.

BJP counter attack on Congress
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 1, 2025 at 3:43 PM IST

Updated : April 1, 2025 at 6:26 PM IST

3 Min Read

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर नक्सली के मामले को लेकर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और देश की जनता जानती है कि किसके राज में नक्सलवाद बढ़ा है. यह बयान विष्णुदेव साय ने उत्कल गौरव मधुसूदन दास के माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान दिया है. ओड़िया साहित्यकार एवं ओडिया स्वतंत्रता आंदोलन के जनक, उत्कल गौरव मधुसुदन दास के जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के मधुसुदन चौक पर स्थित मधुसुदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उत्कल समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. इसके अलावा विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे सहित उत्कर्ष समाज के कार्यक्रम में उपस्थित रही.

उत्कल समाज को दी शुभकामनाएं : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मधुसूदन दास के जीवन पर प्रकाश डाला.कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उत्कल गौरव दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में 35 लाख उत्कल समाज के लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. सीएम साय ने कहा कि उड़ीसा प्रांत पहले पश्चिम बंगाल, बिहार और उड़ीसा तीनों एक राज हुआ करते थे. 1 अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर ओड़िशा प्रांत का निर्माण हुआ है. तब से 1 अप्रैल उत्कल दिवस के मनाते आ रहे हैं.आज हम सब उत्कल समाज का आभार व्यक्त करना चाहेंगे जिन्होंने हमें इस कार्यक्रम में बुलाया है.

BJP counter attack on Congress
मधुसूदन दास के मूर्ति में किया माल्यार्पण (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार : वहीं कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर नक्सलियों का पोषक रह जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस बौखलाई हुई है. लगातार हार के ऊपर हार, उन्हें मिली है .

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव में पराजित हुए. बौखलाहट में ऊल जलूल बोल रहे हैं. यह पूरा छत्तीसगढ़ और देश जनता है कि किसके राज में नक्सली पले बढ़े, और किसके राज में नक्सलियों के साथ मजबूती से लड़ाई हो रही है- विष्णुदेव साय,सीएम छग


वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले कांग्रेस पुलिस कस्टडी में मौत का मामला उठा रही है.इस पर किरण देव सिंह ने कहा कि 5 साल उनकी सरकार थी. इस 5 साल में छत्तीसगढ़ को दलदल में डालने का काम किया है.भ्रष्टाचार व्यापक पैमाने पर किया. योजनाओं का क्रियान्वयन नही किया. उसी का परिणाम है जनता ने हमको प्रमाण पत्र दिया.

उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उनके पास कोई काम नहीं है, जनता के बीच में भ्रम का वातावरण निर्मित करने की कोशिश करते हैं. प्रधानमंत्री आए अब अमित शाह आ रहे हैं जो लगातार छत्तीसगढ़ के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं- किरण देव, प्रदेशाध्यक्ष, बीजेपी


इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भी ओड़िशा प्रांत के वासियों को उत्कल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. किरण देव सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बहुत संख्या में ओड़िशा के लोग रहते हैं . छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति रिवाज, पारंपरिक परिवेश, रहन-सहन में बहुत समानता है. मधुसूदन ओड़िशा के निर्माता हैं.

आलू टमाटर लौकी की टोकरी में नशे का धंधा ,अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

कस्टडी में ठगी के आरोपी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए हत्या के आरोप

मां बेटी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 24 घंटे में सुलझी कत्ल की गुत्थी

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर नक्सली के मामले को लेकर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और देश की जनता जानती है कि किसके राज में नक्सलवाद बढ़ा है. यह बयान विष्णुदेव साय ने उत्कल गौरव मधुसूदन दास के माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान दिया है. ओड़िया साहित्यकार एवं ओडिया स्वतंत्रता आंदोलन के जनक, उत्कल गौरव मधुसुदन दास के जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के मधुसुदन चौक पर स्थित मधुसुदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उत्कल समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. इसके अलावा विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे सहित उत्कर्ष समाज के कार्यक्रम में उपस्थित रही.

उत्कल समाज को दी शुभकामनाएं : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मधुसूदन दास के जीवन पर प्रकाश डाला.कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उत्कल गौरव दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में 35 लाख उत्कल समाज के लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. सीएम साय ने कहा कि उड़ीसा प्रांत पहले पश्चिम बंगाल, बिहार और उड़ीसा तीनों एक राज हुआ करते थे. 1 अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर ओड़िशा प्रांत का निर्माण हुआ है. तब से 1 अप्रैल उत्कल दिवस के मनाते आ रहे हैं.आज हम सब उत्कल समाज का आभार व्यक्त करना चाहेंगे जिन्होंने हमें इस कार्यक्रम में बुलाया है.

BJP counter attack on Congress
मधुसूदन दास के मूर्ति में किया माल्यार्पण (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार : वहीं कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर नक्सलियों का पोषक रह जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस बौखलाई हुई है. लगातार हार के ऊपर हार, उन्हें मिली है .

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव में पराजित हुए. बौखलाहट में ऊल जलूल बोल रहे हैं. यह पूरा छत्तीसगढ़ और देश जनता है कि किसके राज में नक्सली पले बढ़े, और किसके राज में नक्सलियों के साथ मजबूती से लड़ाई हो रही है- विष्णुदेव साय,सीएम छग


वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले कांग्रेस पुलिस कस्टडी में मौत का मामला उठा रही है.इस पर किरण देव सिंह ने कहा कि 5 साल उनकी सरकार थी. इस 5 साल में छत्तीसगढ़ को दलदल में डालने का काम किया है.भ्रष्टाचार व्यापक पैमाने पर किया. योजनाओं का क्रियान्वयन नही किया. उसी का परिणाम है जनता ने हमको प्रमाण पत्र दिया.

उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उनके पास कोई काम नहीं है, जनता के बीच में भ्रम का वातावरण निर्मित करने की कोशिश करते हैं. प्रधानमंत्री आए अब अमित शाह आ रहे हैं जो लगातार छत्तीसगढ़ के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं- किरण देव, प्रदेशाध्यक्ष, बीजेपी


इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भी ओड़िशा प्रांत के वासियों को उत्कल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. किरण देव सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बहुत संख्या में ओड़िशा के लोग रहते हैं . छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति रिवाज, पारंपरिक परिवेश, रहन-सहन में बहुत समानता है. मधुसूदन ओड़िशा के निर्माता हैं.

आलू टमाटर लौकी की टोकरी में नशे का धंधा ,अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

कस्टडी में ठगी के आरोपी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए हत्या के आरोप

मां बेटी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 24 घंटे में सुलझी कत्ल की गुत्थी

Last Updated : April 1, 2025 at 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.