पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा द्वारा लगातार मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसी को लेकर बुधवार को भाजपा ने पांवटा साहिब में विमल नेगी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मामले में जल्द से जल्द न्याय की मांग की गई. कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वो ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सरकार वादे तो कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं कर रही है.
मामले में सीबीआई जांच की मांग
"भाजपा विमल नेगी को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इस कैंडल मार्च का उद्देश्य सिर्फ विमल नेगी को श्रद्धांजलि देना ही नहीं, बल्कि सरकार पर दबाव बनाना भी है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जा सके. भाजपा मांग करती है कि मामले में सीबीआई जांच हो, ताकि सारा सच सामने आए और दोषियों को कड़ी सजा मिले." - डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
सुक्खू सरकार को आंदोलन की चेतावनी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि एक उच्च पर बैठे अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है, उनके परिवार वाले उच्च अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. भाजपा आगामी दिनों में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रही है, ताकि सरकार इस मुद्दे पर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करे.
बजट सत्र के दौरान भी गूंजा था मामला
गौरतलब है कि विधानसभा के बजट सत्र में भी विमल नेगी की मौत का मामला गूंजा. जिस पर सरकार ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पांवटा साहिब में निकली गई कैंडल मार्च में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समेत पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, रीना कश्यप, बलदेव तोमर और भाजपा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए.