रांची: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार 27 मार्च को रांची बंद बुलाया है. अनिल टाइगर भाजपा रांची ग्रामीण के जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य थे जिनकी हत्या बुधवार को दिनदहाड़े राजधानी रांची के कांके चौक पर कर दी गई.
घटना के बाद रिम्स पहुंचे भाजपा नेताओं ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सरकार की जमकर आलोचना की. रिम्स पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए अपराधियों को खुली छूट होने की बात कही. उन्होंने अनिल टाइगर की हत्या को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए एक कर्मठ कार्यकर्ता को खोने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से लगातार भाजपा के कार्यकर्ता अपराधियों के निशाने पर हैं. रिम्स पहुंचे भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक समरी लाल आदि नेताओं ने अनिल टाइगर के परिजनों को सांत्वना देते हुए नजर आए.
रांची बंद का जदयू सहित कई संगठनों ने किया समर्थन
प्रदेश भाजपा ने अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में 27 मार्च को रांची बंद बुलाया है. इसकी घोषणा करते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि राज में स्वास्थ्य विधि व्यवस्था के खिलाफ बंद को पूर्ण समर्थन देने का आह्वान आम नागरिक के साथ-साथ राज्य के बुद्धिजीवी वर्ग और सभी संगठनों से किया गया है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने कांके के पूर्व जिला परिषद सदस्य और भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या पर दुख जताते हुए भाजपा के बंद का समर्थन करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में कानून का इकबाल पूर्णता समाप्त हो चुका है. अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठे हुए हैं.
इधर, आजसू ने भी अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद का आह्वान किया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय महतो ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि अनिल टाइगर ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आजसू से की थी. रिम्स पहुंचे आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने अनिल टाइगर की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और राज्य अपराधियों माफिया के हवाले है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को आमजन के जान माल की कोई चिंता नहीं है, जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का भगवान ही मालिक है.
ये भी पढ़ें:
रांची के कांके में अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, पूर्व जिला परिषद सदस्य थे अनिल, शूटर गिरफ्तार
अनिल टाइगर का हत्यारा गिरफ्तार, कांके में भारी तनाव, शहर में कई जगह जाम