Bihar Election Results 2025

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बजी रणभेरी, गांव की सरकार बनाने को लेकर दांव-पेंच शुरू

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद तैयारियों में जुटी पार्टियां, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

PANCHAYAT ELECTION IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 (फोटो- ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 21, 2025 at 4:06 PM IST

3 Min Read
Choose ETV Bharat

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है. हरिद्वार जिला छोड़ बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने हैं. जिसे लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है. अधिसूचना जारी होते ही पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. साथ ही दोनों मुख्य पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस पंचायत चुनाव में जीत का दम भरती दिखाई दे रही है.

बता दें कि उत्तराखंड में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. जिसके तहत 10 और 15 जुलाई को मतदान होगा तो 19 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी. ऐसे में ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि बीजेपी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सीटों पर ही प्रत्याशियों की सूची जारी करती है. ऐसे में प्रत्याशियों के चयन को विधानसभा स्तर पर दो-दो प्रमुख कार्यकर्ताओं का पर्यवेक्षक दल बनाया गया है.

गांव की सरकार बनाने को लेकर दांव-पेंच शुरू (वीडियो- ETV Bharat)

जो तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगा. जिस आधार पर जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव होने के बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के लिए गठित पर्यवेक्षक दल ही नामों का पैनल तैयार करेगा. साथ ही जिला पंचायत प्रमुखों के लिए ये पर्यवेक्षक दल नाम का पैनल तैयार करेगा.

PANCHAYAT ELECTION IN UTTARAKHAND
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चहल पहल (फोटो- ETV Bharat)

"बीजेपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. पिछले पंचायत चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत का रिकॉर्ड बनाया था. उसी तरह आगामी पंचायत चुनाव में भी बीजेपी ऐतिहासिक जीत का रिकॉर्ड बनाएगी."-ज्योति प्रसाद गैरोला, बीजेपी नेता-

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी मढ़े हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस के मजबूत पकड़ वाले क्षेत्रों को आरक्षित करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस हार नहीं मानेगी. पूरी ताकत से लड़ेगी और बेहतर रिजल्ट हासिल करेगी.

"सरकार ने जो पूरी बेईमानी की है, उसके बावजूद भी कांग्रेस पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी. सरकार ने जहां देखा कांग्रेस के लोग मजबूत है, वहां आरक्षित कर दिया या फिर जहां आरक्षित व्यक्ति मजबूत है तो उस सीट को सामान्य कर दिया."- करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

करन माहरा ने कहा कि बावजूद इसके कांग्रेस पंचायत चुनाव में पूरी ताकत के साथ ताल ठोकेगी और कांग्रेस कोशिश करेगी कि इस पंचायत चुनाव में बेहतर रिजल्ट आए. साथ ही कहा कि "नगर निकाय चुनाव में मतगणना के दौरान जो धांधली हुई है, वो पंचायत चुनाव में ना हो, इसके लिए क्या ठोस रणनीति अपनाएं. इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे."

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए चुनावी कार्यक्रम-

  • 21 जून को पंचायत चुनाव की अधिसूचना हुई जारी
  • 25 जून से 28 जून 2025 तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया
  • 29 जून से एक जुलाई तक की जाएगी नामांकन पत्रों की जांच
  • 2 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक नाम वापसी की तिथि
  • दो चरणों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव
  • 3 जुलाई को किया जाएगा पहले चरण के तहत चुनाव चिन्ह का आवंटन
  • 10 जुलाई को होगा पहले चरण का मतदान
  • 8 जुलाई को किया जाएगा दूसरे चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन
  • 15 जुलाई को होगा दूसरे चरण का मतदान
  • 19 जुलाई को एक साथ होगी दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना

ये भी पढ़ें-