रांची: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया है. 14 अप्रैल को बाबा साहेब के जन्म जयंती को लेकर पार्टी द्वारा आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए बीजेपी ने नेहरू जी के समय हुए इस अपमान की जानकारी जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया है.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में 15 से 25 अप्रैल तक बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला बनाई है. इसके अलावा 13 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई के साथ शाम के वक्त दीप जलाएंगे. वहीं 14 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है.
वरिष्ठ भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जयंती पर पार्टी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें जगह-जगह संगोष्ठी के अलावा उनके योगदान की चर्चा और कांग्रेस के द्वारा किए गए अपमान को जनता के बीच ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेवा बस्ती में फल वितरण के अलावा प्रस्तावना का पाठन भी इस मौके पर किया जाएगा.

कांग्रेस ने बाबा साहेब को जीते जी अपमान किया
वरिष्ठ भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने कांग्रेस पर बाबासाहेब को जीते जी अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी विद्वता, कर्मठता और राष्ट्रवादी विचारों को हमेशा दरकिनार किया गया. उन्होंने कांग्रेस पर संविधान का तिरस्कार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार इसके मूल आत्माओं को कांग्रेस ने खत्म करने का काम किया है. भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब को सम्मान देने का काम किया है. ऐसे विषयों पर भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जाएगी और उन्हें बताने का काम करेगी की कांग्रेस किस तरह से बाबासाहेब और संविधान के साथ तिरस्कार करती रही है और बीजेपी किस तरह से उन्हें सम्मान दिया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की राजनीति के केंद्र में अंबेडकर! वोटरों के बीच पैठ बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा में मची होड़
इसे भी पढ़ें- खास अंदाज में कांग्रेस मनाएगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती, मानव श्रृंखला बनाकर संविधान बचाने का संकल्प
इसे भी पढ़ें- JMM का 13वां महाधिवेशन: बाबा साहब बीआर अंबेडकर को समर्पित होगा प्रांगण, पूर्व शिक्षा मंत्री के नाम पर होगा स्मृति द्वार