ETV Bharat / state

रोहतक से पंचकूला शिफ्ट हुआ बीजेपी मुख्यालय, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ - BJP 46TH FOUNDATION DAY

बीजेपी के 46वें स्थापना दिवस पर हरियाणा बीजेपी मुख्यालय को रोहतक से पंचकूला के लिए शिफ्ट किया गया.

BJP 46th foundation day
Haryana CM Naib Saini (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 6, 2025 at 12:18 PM IST

2 Min Read

चंडीगढ़: आज भारतीय जनता पार्टी अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर हरियाणा के पंचकूला में आज करीब 35 साल बाद फिर से हरियाणा भाजपा मुख्यालय की वापसी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज हरियाणा प्रदेश कार्यालय का स्थानांतरण रोहतक से पंचकूला स्थित पंच कमल परिसर में हो गया है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने विधिवत हवन-पूजन कर नए कार्यालय का शुभारंभ किया.

सीएम ने किया विकास कार्यों का बखान: वहीं, समारोह के दौरान अटल सभागार का भी उद्घाटन किया गया. अटल पार्क का पंच कमल में शिलान्यास हुआ है. अटल चौक का भी शिलान्यास किया गया है. जिसका नाम भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में रखा गया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम ने कहा कि देश को विकसित देश की तरफ ले जाना हमारा फर्ज है. वहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की रेलवे, मेट्रो और एम्स जैसी योजनाओं की सराहना की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का कहा कि सरकार की नीतियों को धरातल तक पहुंचाना है.

14 अप्रैल को हरियाणा वासियों को मिलेगी सौगात: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भारत विकसित देश बनेगा तो उसमें हर कार्यकर्ता की भूमिका होगी. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी तंज कसा. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है, इसलिए किसी के बारे में गलत नहीं बोलेंगे. लेकिन कांग्रेस की समझ में यह बात नहीं आ रही है. सीएम ने कहा कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अंबेडकर जयंती पर हरियाणा आ रहे हैं. जहां वे हरियाणा का पहला एयरपोर्ट जनता को समर्पित करेंगे. इसके अलावा, यमुनानगर में 872 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे थर्मल प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 में बोले सीएम सैनी, पिंजौर और गुरूग्राम में बनेंगी फिल्म सिटी

ये भी पढ़ें: हिसार में जलघर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नायब सैनी, अधिकारियों को स्वच्छता पर विशेष जोर देने का दिया निर्देश

चंडीगढ़: आज भारतीय जनता पार्टी अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर हरियाणा के पंचकूला में आज करीब 35 साल बाद फिर से हरियाणा भाजपा मुख्यालय की वापसी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज हरियाणा प्रदेश कार्यालय का स्थानांतरण रोहतक से पंचकूला स्थित पंच कमल परिसर में हो गया है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने विधिवत हवन-पूजन कर नए कार्यालय का शुभारंभ किया.

सीएम ने किया विकास कार्यों का बखान: वहीं, समारोह के दौरान अटल सभागार का भी उद्घाटन किया गया. अटल पार्क का पंच कमल में शिलान्यास हुआ है. अटल चौक का भी शिलान्यास किया गया है. जिसका नाम भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में रखा गया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम ने कहा कि देश को विकसित देश की तरफ ले जाना हमारा फर्ज है. वहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की रेलवे, मेट्रो और एम्स जैसी योजनाओं की सराहना की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का कहा कि सरकार की नीतियों को धरातल तक पहुंचाना है.

14 अप्रैल को हरियाणा वासियों को मिलेगी सौगात: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भारत विकसित देश बनेगा तो उसमें हर कार्यकर्ता की भूमिका होगी. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी तंज कसा. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है, इसलिए किसी के बारे में गलत नहीं बोलेंगे. लेकिन कांग्रेस की समझ में यह बात नहीं आ रही है. सीएम ने कहा कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अंबेडकर जयंती पर हरियाणा आ रहे हैं. जहां वे हरियाणा का पहला एयरपोर्ट जनता को समर्पित करेंगे. इसके अलावा, यमुनानगर में 872 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे थर्मल प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 में बोले सीएम सैनी, पिंजौर और गुरूग्राम में बनेंगी फिल्म सिटी

ये भी पढ़ें: हिसार में जलघर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नायब सैनी, अधिकारियों को स्वच्छता पर विशेष जोर देने का दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.