देहरादून/मसूरी: विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी आज अपना के 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर देशभर के बीजेपी मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी. उत्तराखंड में बीजेपी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.
राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के सात ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस दौरान भारतीय जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
आज मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री @mahendrabhatbjp जी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर भारतीय जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए… pic.twitter.com/WymHJRfEE5
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 6, 2025
मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का 46 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए. ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरों को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल और पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा बीजेपी का स्थापना दिवस भारतीय राजनीति में पार्टी की बढ़ती ताकत और सफलता की कहानी को दर्शाता है. पार्टी ने अपने सफ़र में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन आज या देश की सबसे बड़ी राजनीति राजनीतिक ताकतों में से एक बन चुकी है. उन्होंने कहा 6 अप्रैल 1980 को हुई पार्टी की स्थापना के बाद से भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है.
आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय, देहरादून में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री @mahendrabhatbjp जी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया।#BJP4ViksitBharat pic.twitter.com/k1jpeWLagq
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 6, 2025
उन्होंने बताया भारतीय जनता पार्टी के सफर की शुरुआत बहुत कठिन थी. 1984 की लोकसभा चुनाव में पार्टी को केवल दो सीटें ही मिली थी. राम मंदिर आंदोलन के बाद पार्टी ने एक नया मोड़ लिया. 1990 में 80 से अधिक सीट पर जीत हासिल की 1996 में भाजपा ने 161 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर केंद्र में सरकार बनाई. पार्टी के पास बहुमत न होने के कारण वह सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाई. इसके बाद 1999 में भाजपा ने केंद्र में सत्ता में वापसी की. 2004 तक सत्ता में रही. 2014 में बीजेपी को शानदार जीत मिली. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने एक मजबूत सरकार बनाई. ये सरकार विकास आत्मनिर्भरता और समानता की दिशा में काम कर रही है.
LIVE: देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 6, 2025
https://t.co/NeRhrVAwae
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास कर रही है. आज कार्यकर्ताओं की बदौलत पूरे दुनिया में सबसे बड़ी पार्टियों उभर कर सामने आई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने भी कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीयता वादी पार्टी है. वह हिंदुत्व और संस्कारों को प्रमुख मानती है. यह पार्टी भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपराओं के प्रति अपनी निष्ठा को बनाकर रखने की कोशिश करती है. बीजेपी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा गया है. यह आर्थिक विकास शिक्षा स्वच्छता और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में देश की प्रगति को प्राथमिकता देती है.
पढे़ं- उत्तराखंड में कमाल है दायित्व बंटवारों की क्रोनोलॉजी, एक तीर से साधे कई निशाने, समझिये गणित