बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नवरात्रि के दौरान चोरी का मामला सामने आया है. माता नैना देवी के गिनती कक्ष में एक अस्थाई कर्मचारी को चोरी करते हुए पकड़ा गया. कर्मचारी के पास से 1500 रुपए नकद और 100 ऑस्ट्रेलियन डॉलर बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.
"माता श्री नैना देवी में जारी चैत्र नवरात्रि के दौरान अस्थाई रूप से रखे गए कर्मचारियों में से एक कर्मचारी धर्मपाल ने माता के दानपात्र की गिनती करने के दौरान 500 के तीन नोट और 100 ऑस्ट्रेलियन डॉलर गायब कर दिए. उसे ऐसा करते हुए मंदिर कर्मचारी नीलन पुरी ने देख लिया. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई और चुराई गई रकम बरामद की गई. ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई." डीएसपी विक्रांत, पुलिस मेला अधिकारी
मंदिर न्यास के कर्मचारी ने दर्ज करवाई शिकायत
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मंदिर न्यास के कर्मचारी पुनीत कुमार की शिकायत पर चोरी का ये मामला नैना देवी पुलिस चौकी में दर्ज किया गया है. मंदिर न्यास के क्लर्क पुनीत कुमार की शिकायत पर पूरी छानबीन की गई. जिसके बाद सुरक्षा गार्ड प्रीतम सिंह ने धर्मपाल की तलाशी ली और उसकी जेब से 500 के तीन नोट और 100 ऑस्ट्रेलियन डॉलर प्राप्त किए.
नवरात्रि के दौरान रोज होती है दानपात्र की गिनती
गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता श्री नैना देवी के दर्शनों के लिए मंदिर आते हैं. भक्तों द्वारा माता को चढ़ावा चढ़ाया जाता है. ऐसे में प्रतिदिन माता के मुख्य दानपात्र की गिनती अगले दिन की जाती है. इस दौरान मंदिर न्यास ने दानपात्र की गिनती के लिए अस्थाई कर्मचारी रखे गए हैं. उनकी देखरेख के लिए मंदिर न्यास के स्थाई कर्मचारी होते हैं. जिसके चलते पुनीत कुमारी की भी ड्यूटी थी और बुधवार को सुबह 9 बजे जब गिनती हुई तो ये सारा मामला सामने आया. पुनित ने मामला स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवाया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (E) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है.