बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीसरे शूटर को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने दोस्त के फ्लैट में रह रहा था. पुलिस ने मामले में आरोपी शूटर को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बिलासपुर पुलिस ने पूर्व विधायक पर हुए फायरिंग मामले में जिस आरोपी शूटर को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान बाबी (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के जिला झज्जर का रहने वाला है. वहीं, घटना को अंजाम देने वाला चौथा शूटर आरोपी अमन अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शूटर बार-बार अपना रहने का ठिकाना बदल रहे हैं, जिससे पुलिस को उन्हें ढूंढ़ने में समस्या आ रही है. शुरूआती दिनों में पुलिस को उनकी मौजूदगी की सूचना देरी से लग रही थी, लेकिन हरियाणा पुलिस की सहयोग से सूचना मिली कि बाबी मंडोरी में अपने दोस्त के फ्लैट में रह रहा है.
बिलासपुर-हरियाणा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा
सूचना के आधार पर दोनों राज्यों की पुलिस ने दबिश देकर बाबी को गिरफ्तार किया. प्रारंभिक पूछताछ और जांच में यह बात स्पष्ट हुई है कि बाबी को वैकल्पिक शूटर के तौर पर बिलासपुर में बुलाया गया था. उसे कहा गया था कि वह बैकअप के तौर पर काम करेगा. यहां आने और बंबर ठाकुर के आवास की रेकी करने के बाद चारों शूटरों ने तय किया कि बाबी बैकअप पर नहीं, बल्कि फ्रंट में रहकर गोलियां चलाएगा. इस मामले में अभी तक पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया हैं.
पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया अमन
बताया जा रहा है कि पुलिस को मंडोरी में दोनों की शूटरों के होने की सूचना मिल गई थी. यह दो आरोपी शूटर यहां दो दिन पहले ही आए थे. उन्हें पकड़ने के लिए जैसे ही पुलिस उसके दोस्त फ्लैट में पहुंची तो पुलिस को आते देख चौथा शूटर अमन वहां से फरार हो गया.
18 दिनों में 12 से अधिक बदले ठिकाने
गोलीकांड के अगले दिन से ही सभी शूटर हरियाणा पहुंच गए थे. इसके बाद वह सभी लोग लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे. 18 दिनों में बाबी ने 12 से 13 ठिकाने बदले थे. वह एक स्थान पर एक या दो दिनों से ज्यादा नहीं रुक रहे थे, इसलिए भी पुलिस को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी. यह शूटर दिल्ली, गुड़गांव और हरियाणा क्षेत्रों में रहे थे.
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए फायरिंग मामले में तीसरा शूटर बाबी गिरफ्तार को सोनीपत के मंडोरी खरखोदा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है:- संदीप धवल, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर
ये भी पढ़ें: बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली सफलता, हरियाणा बॉर्डर से मुख्य शूटर को किया गिरफ्तार