ETV Bharat / state

बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली सफलता, हरियाणा बॉर्डर से मुख्य शूटर को किया गिरफ्तार - BAMBER THAKUR FIRING CASE

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शूटर को हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.

बंबर ठाकुर फायरिंग मामला
बंबर ठाकुर फायरिंग मामला (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 20, 2025 at 10:37 PM IST

2 Min Read

बिलासपुर: 14 मार्च को बंबर ठाकुर पर हुए फायरिंग मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से मुख्य आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से फरार चल रहे शूटर को पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर नजफगढ़ में दबोचा है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने एक दोस्त के घर में छिपा था, जिसके बाद विशेष टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. इस मामले में अब भी तीन शूटर और एक स्थानीय आरोपी फरार हैं. पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने वाले कुल चार शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था, जिसमें से एक आरोपी शूटर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. चार शूटरों में से अभी तक पुलिस केवल दो की पहचान कर पाई है. इसके अलावा पुलिस एक स्थानीय आरोपी की भी खोजबीन कर रही है, जो वारदात के बाद से भूमिगत हो चुका है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों में भी पुलिस की टीमें सक्रिय हैं. वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब बाकी आरोपियों के पुलिस गिरफ्त में जल्दी आने की संभावना जताई जा रही है. एक शूटर के गिरफ्तार होने के बाद अब उसके अन्य साथियों की पहचान आसान हो जाएगी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

केस की जांच कर रही एसआईटी टीम प्रमुख सौम्या ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में एक शूटर की गिरफ्तारी की गई है. जल्द ही अन्य शूटर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: स्टेट सीआईडी ने बंबर ठाकुर के पीएसओ को किया सम्मानित, संजीव कुमार की बहादुरी को किया सलाम

बिलासपुर: 14 मार्च को बंबर ठाकुर पर हुए फायरिंग मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से मुख्य आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से फरार चल रहे शूटर को पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर नजफगढ़ में दबोचा है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने एक दोस्त के घर में छिपा था, जिसके बाद विशेष टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. इस मामले में अब भी तीन शूटर और एक स्थानीय आरोपी फरार हैं. पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने वाले कुल चार शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था, जिसमें से एक आरोपी शूटर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. चार शूटरों में से अभी तक पुलिस केवल दो की पहचान कर पाई है. इसके अलावा पुलिस एक स्थानीय आरोपी की भी खोजबीन कर रही है, जो वारदात के बाद से भूमिगत हो चुका है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों में भी पुलिस की टीमें सक्रिय हैं. वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब बाकी आरोपियों के पुलिस गिरफ्त में जल्दी आने की संभावना जताई जा रही है. एक शूटर के गिरफ्तार होने के बाद अब उसके अन्य साथियों की पहचान आसान हो जाएगी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

केस की जांच कर रही एसआईटी टीम प्रमुख सौम्या ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में एक शूटर की गिरफ्तारी की गई है. जल्द ही अन्य शूटर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: स्टेट सीआईडी ने बंबर ठाकुर के पीएसओ को किया सम्मानित, संजीव कुमार की बहादुरी को किया सलाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.