बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश से बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. मामला बिलासपुर जिले का है, जहां एक गांव में पिता पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले में हैरानी वाली बात यह है कि घर के अन्य सदस्य की आंखों के सामने यह सब होता रहा, लेकिन उन्होंने पीड़िता को यह कहकर चुप करवा दिया कि ऐसा करने से समाज में बेइज्जती होगी.
इसका फायदा उठाते हुए कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ सालों तक दुराचार करता रहा. जब पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन के सामने सच्चाई बताई तो उसके बाद महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ऐसे सामने आया मामला ?
पीड़िता के मुताबिक उसके पिता ही उसके साथ सालों से गलत काम कर रहे थे. ये बात पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को बताई है. पीड़िता ने बीती 8 अप्रैल को चाइल्ड हेल्पलाइ नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसकी काउंसलिंग की. इस दौरान पीड़िता ने बताया कि जब दूसरी कक्षा में पढ़ती थी, तब से ही आरोपी पिता ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया थी. जब वह छठी कक्षा में पढ़ती थी, तब उसके साथ दुराचार किया था.
घरवालों को भी था पता
पीड़िता ने बताया कि जब वो इसका विरोध करती थी तो पिता उसे ब्लैकमेल करने की नीयत से सुविधाएं उपलब्ध करवाना बंद कर देता था, जिससे उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई थी. इस बात का फायदा आरोपी पिता उठाता रहा. पीड़िता के मुताबिक जब उसने यह बात परिजनों को बताई तो उन्होंने भी यह कहकर चुप करवा दिया कि किसी को भी इस बारे में नहीं बताना. ऐसा करने से समाज में बेइज्जती होगी.
आरोपी पिता गिरफ्तार
पीड़िता की काउंसलिंग के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से महिला थाने में शिकायत दी गई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान के मुताबिक "दुष्कर्म मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है"
ये भी पढ़ें: जिस अनाथ को ताया ने बेटे की तरह पाला, उसी के खिलाफ दिल पर पत्थर रखकर पहुंचा थाने, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान