ETV Bharat / state

हणोगी टनल में बाइकर्स के हुड़दंग मामले में आरोपियों की हुई पहचान, पुलिस ने दर्ज किया केस - HANOGI TUNNEL CASE MANDI

हणोगी टनल में बाइकर्स के हुड़दंग मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. बाइकर्स पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.

हणोगी टनल मामले में केस दर्ज
हणोगी टनल मामले में केस दर्ज (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 19, 2025 at 6:17 PM IST

Updated : March 19, 2025 at 10:05 PM IST

2 Min Read

मंडी: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए बाइकर्स द्वारा हुड़दंग मचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक टनल के अंदर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान युवकों द्वारा टनल के अंदर लगे फायर एक्सटिंग्विशर का छिड़काव दो बाइकों पर किया जा रहा है.

हणोगी टनल का है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बनी 12 नंबर हणोगी टनल की है. वीडियो में दिख रही हरकतों के आधार पर पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक "यह वीडियो बीते दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो 14 मार्च को बनाया गया था. इसमें कुछ युवक मॉडिफाइड बाइकों पर टनल के अंदर फायर एक्सटिंग्विशर का छिड़काव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग युवकों की इस हरकत का जमकर विरोध कर रहे हैं."

सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो पुलिस के पास पहुंची, जिसके बाद जांच शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने वीडियो की जांच का जिम्मा औट थाना की टीम को सौंपा. बीती रात औट थाना की टीम ने वीडियो की पुष्टि की है.

दर्ज हुआ मामला

वीडियो की पुष्टि के बाद पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर बीएनएस की धारा 125, 324(3), 285 के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया "आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को जांच में शामिल किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें:पंजाब के खरड़ में एचआरटीसी बस पर हुए हमले से सहमे कंडक्टर लबली कुमार, ETV Bharat से साझा की खौफनाक घटनाक्रम की कहानी

मंडी: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए बाइकर्स द्वारा हुड़दंग मचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक टनल के अंदर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान युवकों द्वारा टनल के अंदर लगे फायर एक्सटिंग्विशर का छिड़काव दो बाइकों पर किया जा रहा है.

हणोगी टनल का है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बनी 12 नंबर हणोगी टनल की है. वीडियो में दिख रही हरकतों के आधार पर पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक "यह वीडियो बीते दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो 14 मार्च को बनाया गया था. इसमें कुछ युवक मॉडिफाइड बाइकों पर टनल के अंदर फायर एक्सटिंग्विशर का छिड़काव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग युवकों की इस हरकत का जमकर विरोध कर रहे हैं."

सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो पुलिस के पास पहुंची, जिसके बाद जांच शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने वीडियो की जांच का जिम्मा औट थाना की टीम को सौंपा. बीती रात औट थाना की टीम ने वीडियो की पुष्टि की है.

दर्ज हुआ मामला

वीडियो की पुष्टि के बाद पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर बीएनएस की धारा 125, 324(3), 285 के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया "आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को जांच में शामिल किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें:पंजाब के खरड़ में एचआरटीसी बस पर हुए हमले से सहमे कंडक्टर लबली कुमार, ETV Bharat से साझा की खौफनाक घटनाक्रम की कहानी

Last Updated : March 19, 2025 at 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.