अंबालाः हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. दहशत फैलाने के लिए बदमाश दिन दहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला शनिवार का है. बाइक सवार अपराधियों ने शहर के प्रतिष्ठित गोयल स्वीट्स और रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात का पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे बदमाश गोली चलाते हुए दिख रहे हैं. गोली लगने के कारण रेस्टोरेंट की कांच टूट गई है.
अपराधियों की पहचान में जुटी है पुलिसः जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी हुई है. पुलिस की ओर से क्राइम ब्रांच और सीआईए की टीमों को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया है.
क्राइम ब्रांच और सीआईए कर रही है जांचः नारायणगढ़ के डीएसपी सूरज चावला ने बताया कि बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट को निशाना बनाया और गोली चलाकर मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच और सीआईए की टीमों को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगी हुई है.
क्या बोले रेस्टोरेंट मालिकः रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि गोली लगने से रेस्टोरेंट का शीशा टूट गया. भाई को पहले भी धमकियां मिल चुकी है. धमकी मिलने के बाद पुलिस की ओर से सुरक्षाकर्मी मिला है.