खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में पहेनिया कुटरी हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने जा रहे युवकों की बाइक आवारा पशुओं से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 21 साल के एक युवक की मौत हो गई. 22 साल का एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पूर्णागिरि जा रहे बाइक सवार हादसे का शिकार: रुद्रपुर के अमन गंगवार उम्र 21 वर्ष और उसका साथी शुभम रस्तोगी उम्र 22 वर्ष बाइक पर सवार होकर पूर्णागिरि माता के दर्शन करने जा रहे थे. ये लोग रात के समय खटीमा के पहेनिया कुटरी हाईवे पर पहुंचे थे. हाईवे पर आवारा पशुओं मौजूद थे. इनकी बाइक आवारा पशुओं से टकरा गई. आवारा पशुओं से बाइक टकराते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आईं.
आवारा पशुओं से टकराई बाइक: मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना आपातकालीन सेवा 108 और पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस 108 ने दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. चिकित्सकों ने 21 साल के अमन को मृत घोषित कर दिया. घायल शुभम का उपचार चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि शुभम खतरे से बाहर है. पुलिस ने अमन के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाया.
एक युवक की मौत, दूसरा घायल: पुलिस ने दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. इस दुखद घटना के बाद अमन की मां हीरावती का रो-रो कर बुरा हाल है. अमन घर का इकलौता बेटा था और वह अविवाहित था. वो रुद्रपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करता था. अमन के पिता भी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. अमन का परिवार मूल रूप से बीसलपुर यूपी के अकबराबाद गांव के रहने वाले हैं.
दुर्घटना बहुल क्षेत्र बना पहेनिया कुटरी हाईवे: हम आपको बता दें कि खटीमा के पहेनिया-कुटरी हाईवे दुर्घटना बहुल क्षेत्र बन चुका है. कई लोग हाईवे पर रोड क्रॉसिंग, तेज रफ्तार वाहनों, आवारा पशुओं का भय बना रहता है. चेतावनी बोर्ड ना होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. इस बार 21 साल के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी युवा ने भी असमय इस हाईवे पर आवारा पशुओं की चपेट में आ अपनी जान गंवा दी.
ये भी पढ़ें: