ETV Bharat / state

स्कूली वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, लोगों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा - ROAD ACCIDENT IN SARAN

छपरा में सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक युवक की मौत हो गई है. लोगों ने इसपर जमकर हंगामा किया. पढ़ें खबर

ROAD ACCIDENT IN SARAN
स्कूली वैन से बाइक सवार की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 5, 2025 at 1:32 PM IST

2 Min Read

सारण : बिहार के सारण में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना मुफस्सिल थाना के लाल बाजार में हुई है. घटना से गुस्साए लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

सारण में स्कूली वैन ने बाइक सवार को रौंदा : घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लाल बाजार में एक स्कूली वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

लोगों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा : परिजन ने मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर सभी को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया. मृतक की पहचान अरविन्द कुमार (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है. वह मोहद्दीपुर का रहने वाला था.

सदर अस्पताल पर लगाया आरोप : इधर, अस्पताल की व्यवस्था से क्षुब्द लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाया. इसके बाद वहां स्थिति काफी उग्र हो गई. मृतक के भाई का कहना था कि सही से इंजेक्शन तक नहीं लगाया गया जिसकी वजह से जान चली गई है.

''सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.''- मनोज कुमार प्रभाकर, मुफस्सिल थाना प्रभारी

ऑटो-टोट पर प्रतिबंध : बता दें कि जिला प्रशासन ने 1 अप्रैल से टोटो और ऑटो से बच्चों को स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद आज भी बच्चों को कई टोटो और ऑटो चालक स्कूल ले जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसी के परिणाम स्वरुप यह घटना हुई है.

ये भी पढ़ें :-

सारण में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो घायल

सारण में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

छपरा में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत

सारण : बिहार के सारण में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना मुफस्सिल थाना के लाल बाजार में हुई है. घटना से गुस्साए लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

सारण में स्कूली वैन ने बाइक सवार को रौंदा : घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लाल बाजार में एक स्कूली वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

लोगों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा : परिजन ने मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर सभी को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया. मृतक की पहचान अरविन्द कुमार (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है. वह मोहद्दीपुर का रहने वाला था.

सदर अस्पताल पर लगाया आरोप : इधर, अस्पताल की व्यवस्था से क्षुब्द लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाया. इसके बाद वहां स्थिति काफी उग्र हो गई. मृतक के भाई का कहना था कि सही से इंजेक्शन तक नहीं लगाया गया जिसकी वजह से जान चली गई है.

''सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.''- मनोज कुमार प्रभाकर, मुफस्सिल थाना प्रभारी

ऑटो-टोट पर प्रतिबंध : बता दें कि जिला प्रशासन ने 1 अप्रैल से टोटो और ऑटो से बच्चों को स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद आज भी बच्चों को कई टोटो और ऑटो चालक स्कूल ले जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसी के परिणाम स्वरुप यह घटना हुई है.

ये भी पढ़ें :-

सारण में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो घायल

सारण में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

छपरा में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.