कवर्धा: कबीरधाम की पंडरिया पुलिस ने हत्या के दो फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने 28 मई को युवक की बुरी तरह पिटाई की थी. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस ने फरार आरोपियों को दबोच लिया.
28 मई की देर शाम को मृतक विरेन्द्र यादव निवासी भ्रदली अपने भाई और पिता के साथ मेला घूमकर घर लौट रहा था. इसी दौरान आरोपी फलित यादव और मुकेश यादव ने उनकी बाइक पर कट मार दिया. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया.
पिटाई के बाद आरोपी फरार: विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोपी फलित यादव और मुकेश यादव ने विरेंद्र यादव और उसके भाई को लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर लहुलुहान कर दिया. इस घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
विरेंद्र ने दम तोड़ा: दोनों घायलों को पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां विरेन्द्र यादव की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान 29 मई की सुबह विरेन्द्र की मौत हो गई.
गिरफ्त में दोनों आरोपी: पंडरिया पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश में जुटी थी, शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी फलित यादव और मुकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहती है पुलिस ?: थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, इसी दौरान पता चला कि घायल विरेन्द्र यादव की मौत हो गई है तो पुलिस ने धारा 103 भी दर्ज किया. आरोपी मुकेश यादव और फलित यादव को उसके भरेवापारा स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया है.इस मामले की विवेचना जारी है. आगे और भी खुलासा होता है तो आगे और गिरफ्तारी हो सकती है.