बूंदी: जिले के नैनवा उपखंड क्षेत्र में सोमवार रात दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसा समीधि रोड पर बामनगांव के पास हुआ. हादसे के शिकार पिता-पुत्र बाइक पर सवार थे. दोनों शव नैनवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नैनवा थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार मानपुरा (गंभीरा) निवासी 35 वर्षीय राजूलाल (35) और उसके 12 बेटे विष्णु (12) की मौत हो गई. पिता पुत्र नैनवा में कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे कि रास्ते में बामनगांव के पास हादसा हो गया. किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दोनों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे. दोनों शव नैनवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए.एसएचओ शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह एक्सीडेंट का मामला लग रहा है. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक भी जल गई.
पढ़ें: बाड़मेर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोग जिंदा जले -
घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस और जनप्रतिनिधि: हादसे की सूचना मिलते ही प्रधान पदम नागर, पूर्व उप प्रधान जगदीश नागर व कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतकों की पहचान की. इसके बाद दोनों शव एम्बुलेंस से नैनवां अस्पताल भेजे. नैनवा पुलिस उपाधीक्षक राजू लाल मीणा ने बताया कि हादसे में बाइक में लगी आग से दोनों पिता पुत्र की भी जलने से मौत हो गई. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.