बीकानेर. जिले में शनिवार दिन रात अचानक मौसम में अचानक पलटा खाया और तेज धूल भरी अंधड़ का दौर देखने को मिला. धूल भरी अंधड़ का दौर लगातार जारी रहा और शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंधड़ के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली. अंधड़ के चलते कई जगह बिजली के पोल गिरने और तारों के टूटने की भी खबर सामने आ रही है.
गर्मी से राहत, बिजली गुल : दरअसल पिछले तीन-चार दिन से लगातार तेज गर्मी की तपिश से परेशान लोगों को अंधड़ के चलते तापमान में आई गिरावट से राहत मिली. हालांकि धूलभरी हवाओं के चलने से लोगों को गर्म हवाओं की तपिश से राहत मिली लेकिन अंधड़ के साथ ही बिजली गुल होने से लोग परेशान हो गए.
इसे भी पढ़ें: आज 10 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, गर्मी से राहत को लेकर आया बड़ा अपडेट
गिर गए बिजली के पोल : तेज अंधड़ के दौर के साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बिजली के पोल गिरने के समाचार हैं. हालांकि रविवार को ही इसको लेकर जानकारी मिल पाएगी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी सूचना जुटाने में लगे हुए हैं. वहीं बीकानेर के शहर में कई जगह घरों में लगी सोलर प्लेट उड़कर दूसरे घरों में जा गिरी. वही बड़ी संख्या में पेड़ भी गिरने के समाचार मिले हैं जिसके चलते कई जगह बिजली के तार भी टूट गए हैं.
वाहन चालकों को परेशानी : अचानक शुरू हुए तेज अंधड़ के चलते राजमार्गों पर वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई और राजमार्ग पर बिजली गुल होने से लोग सड़क किनारे वाहन खड़े करते हुए भी नजर आए.

धौलपुर में बारिश : धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में रविवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए रहे. इसके बाद आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश के कारण लोगों की सुबह की दिनचर्या प्रभावित हुई. 25 मई से प्रदेश में नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. राजाखेड़ा निवासी अश्वनी कुमार के अनुसार नौतपा में आमतौर पर गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है. लेकिन इस वर्ष नौतपा की शुरुआत आंधी और बारिश के साथ हुई है. इससे पिछले एक सप्ताह से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है.