बीकानेर: जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किलो स्मैक के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है. बरामद नशे की खेप की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. पिछले सालों में स्मैक जैसे मादक पदार्थ को इतनी बड़ी मात्रा में जब्त करने की पुलिस की यह पहली बड़ी कार्रवाई है.
बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक नाबालिग को पकड़ा है और उससे करीब एक किलो स्मैक बरामद की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल नाबालिग को पकड़ा है और अब उससे पूछताछ की जा रही है. ड्रग माफियाओं के ठिकानों को लेकर पुलिस उससे जानकारी जुटा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं. जोधपुर: साइक्लोनर टीम की कार्रवाई, इनामी नशा तस्कर अशोक सिरोही गिरफ्तार
नाबालिगों को फंसा रहे : दरअसल, जिस हिसाब से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को पकड़ा है, उससे साफ है कि पुलिस के डर और अभियान के चलते अब नशे के कारोबारी सतर्क हो गए हैं और अपने कारोबार को चलाने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं. पर्दे के पीछे कई दूसरे लोग हैं जो इस कारोबार को चला रहे हैं और बीकानेर में नशे के सप्लायर बने हुए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में अब पुलिस की ओर से उन लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी देखने को मिल सकती है.