बिजनौर : थाना चांदपुर के सबदलपुर तेली में रविवार शाम गुलदार ने चारा लेने खेत पर गई महिला पर हमला कर मार डाला. गुलदार ने महिला का सिर खा लिया था. गुलदार की दस्तक के बाद ग्रामीणों में खौफ है और वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी है.
बताया गया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के सबदलपुर तेली गांव की महिला समीना (50) अपने बच्चे के साथ पशुओं का चारा लेने के लिए खेत गई थी. इसी दौरान घाच लगाए बैठे गुलदार ने समीना पर हमला बोल दिया. गुलदार के हमले से डरा सहमा बच्चा शोर मचाते हुए गांव की ओर भागा और ग्रामीणों को सूचना दी. आननफानन ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक समीना की मौत हो चुकी थी. गुलदार ने समीना का सिर खा लिया था.
थाना चांदपुर के इंस्पेक्टर संजय ने बताया कि तेंदुए ने महिला के सिर की तरफ से हमला किया था. लेपर्ड ने महिला का सिर खा लिया था. महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गई है. घटना की जांच की जा रही है.
पहले भी हुए गुलदार के हमले : ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवर हमला करते रहते हैं. इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. करीब छह महीने पहले भी चांदपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर में गुलदार ने ग्रामीण को मार डाला था. करीब ढाई माह पूर्व गांव चौंधेड़ी में चारा लेने गई महिला को गुलदार ने मार डाला था. सिसौना और पिलाना गांव में गुलदार के हमले से महिला की मौत हो गई थी. हैजरपुर में गुलदार ने किसान को घायल कर दिया था. पीपलसाना में गुलदार ने मजदूर को घायल कर दिया था. फैजपुर में खेत में गन्ना काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था.