पटना: बिहार में आगामी मानसून को लेकर लगातार मौसम बदल रहे हैं. मौसम विभाग ने 30 मई के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. 4 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसके साथ अन्य 7 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.
बिहार में बारिश: मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में अति बारिश होगी. इसके साथ सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, जमुई और बांका में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/yRfk16gBZ0
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) May 28, 2025
इन जिलों में येलो अलर्ट: राज्य के छपरा, सिवान वैशाली, पटना, भोजपुर और बक्सर को छोड़कर पूरे बिहार में आंधी तूफान और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/iCiAw6t6Be
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) May 29, 2025
आगे कैसा रहेगा मौसम?: मौसम विभाग के अनुसार तीन जून तक राज्य के अलग अलग इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. इस दौरान आंधी और वज्रपात की भी संभावना है. हालांकि मानसून आने से पहले अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) May 29, 2025
कब आ रहा मानसून?: 24 मई को मानसून केरल में पहुंच गया था. अब तक देश के 17 राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. 12 से 15 जून तक बिहार में मानसून की एंट्री हो जाएगी. इसबार बिहार में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश की संभावना जतायी गयी है, जो सामान्य से अधिक होगा.
ये भी पढ़ें: इसबार मानसून मचाएगा तबाही! बिहार में तीन दिनों तक आंधी-बारिश, देखें IMD का अलर्ट