पटना: बिहार में मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव से लोग परेशान हैं. इस बार प्रदेश के 24 जिले चपेट में आएंगे. मौसम विभाग के अनुमान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. 19 जिलों में वज्रपात और झोंके के साथ 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. 5 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव: 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अनुमान है, जिसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार 19 और 20 अप्रैल को तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिससे लोगों को बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत मिलेगी.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/jXF27Mg8Zf
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 16, 2025
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 15, 2025
चलगी तेज हवा: वायुमंडल में आर्द्रता में बढ़ोतरी होने और अन्य मौसमी कारक के कारण बिहार में 19 अप्रैल तक पूर्वी भागों के एक या दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही मेघगर्जन, वज्रपात और झोंके के साथ 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/OTH7qLLfy7
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 15, 2025
दिनांक 15 अप्रैल 2025 से 19 अप्रैल 2025 के लिए बिहार राज्य का समग्र कृषि मौसम सेवा बुलेटिन | pic.twitter.com/kmayvYAWyc
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 15, 2025
यहांं बारिश की संभावना: पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण और गोपालगंज में 16 अप्रैल को बारिश की संभावना है. एक या दो स्थानों पर वर्षा की संभावना जतायी गई है. उत्तर मध्य बिहार के अंतर्गत सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में बारिश की आशंका है. वहीं उत्तर पूर्व बिहार में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में बारिश हो सकती है.
दक्षिण पश्चिम बिहार में बक्सर, भोजपुर रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण मध्य बिहार में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में बारिश की संभावना है. इधर दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी बादल बरस सकते हैं.
ये भी पढ़ें
बिहार में सावन भादो की तरह होगी भारी बारिश! मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी