ETV Bharat / state

बिहार के सभी जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ गिरेगा ठनका - BIHAR RAIN ALERT

पटना मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. अगले तीन घंटे बिहार के सभी जिलों में झमाझम बारिश होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 10, 2025 at 4:37 PM IST

2 Min Read

पटना: बिहार के सभी जिलों में आंधी-पानी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले तीन घंटे तक बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 10 अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली, बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है.

बिहार में भंयकर बारिस का अलर्ट : मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 10 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी और मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश भी होगी. इसे लेकर किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने सभी जिलों में सतर्क रहने की अपील की है.

यहां होगी झमाझम बारिश : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, पटना, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर और खगड़िया जिला में बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

बिहार में बदला मौसम : बिहार का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. हालांकि वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, पटना और रोहतास के डेहरी में तापमान में 0.1 से 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी.

40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा: पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे जुड़ी दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिससे चक्रवाती परिसंचरण बन चुका है और इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही बादल गरजने, ओले गिरने और बारिश की संभावना भी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार के सभी जिलों में आंधी-पानी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले तीन घंटे तक बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 10 अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली, बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है.

बिहार में भंयकर बारिस का अलर्ट : मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 10 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी और मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश भी होगी. इसे लेकर किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने सभी जिलों में सतर्क रहने की अपील की है.

यहां होगी झमाझम बारिश : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, पटना, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर और खगड़िया जिला में बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

बिहार में बदला मौसम : बिहार का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. हालांकि वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, पटना और रोहतास के डेहरी में तापमान में 0.1 से 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी.

40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा: पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे जुड़ी दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिससे चक्रवाती परिसंचरण बन चुका है और इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही बादल गरजने, ओले गिरने और बारिश की संभावना भी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.