ETV Bharat / state

बिहार में सावन भादो की तरह होगी भारी बारिश! मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी - BIHAR WEATHER

बिहार में मौसम का तेवर लगातार बदल रहा है. आईएमडी ने बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है.

BIHAR WEATHER
बिहार में मौसम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 15, 2025 at 7:47 AM IST

2 Min Read

पटना: बदलते मौसम ने बिहार को परेशान कर दिया है. तापमान में कमी आई, गर्मी से राहत भी मिली, लेकिन भारी बारिश और वज्रपात ने कई लोगों की जिंदगियां छीन ली. एक बार फिर से बिहार में भारी बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है. बीते दिनों बिहार का पारा काफी बढ़ गया था, लेकिन मौसम में बदलाव के कारण पहले आंधी आई, फिर बारिश हुई.

बिहार में भारी बारिश की संभावना: बिहार, बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी सोमवार को बारिश हुई. देश के पवर्तीय राज्यों में 16 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेस या पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं. वहीं आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जतायी है, जिनमें बिहार भी शामिल है.

आकाशीय बिजली की चेतावनी: बिहार में कहीं मध्यम तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है. बेमौसम बरसात से फसलों को भारी नुकसान है. खेतों में लगी गेहूं और मक्के की फसल पर भी मौसम की मार पड़ी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब बिहार के चकाई, कटोरिया, चन्नन, झाझा, बांका, सांहो, खैरा, गिधौर, बौसी, बरहट, धुरैया, कवाकोल, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है.

30-40 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा: बराच‌ट्टी, डोभी, मोहनपुर, शेरघाटी, गुरुआ, बोधगया, टंकुप्पा, गुरारु, परैया, मानपुर, अमास, कौच, चकाई, सौहो, खैरा, सिकंदरा, जमुई, हलसी, चिवरा, रामगढ़ चौक, फतेहपुर, सिरदला, मेसकौर, वजीरगंज, नरहट, हिसुआ, मुहडा, अत्री, नारडीगंज, नीमचक बथानी, राजौली, गोविंदपुर, अकबरपुर, कवाकोल, रोह, नवादा, इसलामनगर अलीगंज, पकरीबरावा, वारिसलीगंज, अरियारी, गया, टेकारी, खिजरसराय, बेलागंज, मखदुमपुर, घोषी, राजगीर, हुलासगंज, सिलाव, इसलामपुर, बेन, गिरियक, काशी चक, कटरीसराय, शेखोपुर सराय, शेखपुरा, लखीसराय, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है.

गरजेंगे बादल: वहीं मोतिहारी, चिरैया, बंजारिया, पुर्नहिया, सुप्पी, ढाका, बैरगनिया, मेजरगंज, मझौलिया, सुगौली, बंकटवा, घोड़ासहन, नरकटिया, रामगढ़वा, अदापुर, रक्सौल, चम्पारण, सिकटा, लौरिया, नरकटियागंज, मैना तानर, गौनाहा, में भी मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है.

ये भी पढ़ें

3 जिलों में अगले 3 घंटे आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

पटना: बदलते मौसम ने बिहार को परेशान कर दिया है. तापमान में कमी आई, गर्मी से राहत भी मिली, लेकिन भारी बारिश और वज्रपात ने कई लोगों की जिंदगियां छीन ली. एक बार फिर से बिहार में भारी बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है. बीते दिनों बिहार का पारा काफी बढ़ गया था, लेकिन मौसम में बदलाव के कारण पहले आंधी आई, फिर बारिश हुई.

बिहार में भारी बारिश की संभावना: बिहार, बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी सोमवार को बारिश हुई. देश के पवर्तीय राज्यों में 16 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेस या पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं. वहीं आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जतायी है, जिनमें बिहार भी शामिल है.

आकाशीय बिजली की चेतावनी: बिहार में कहीं मध्यम तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है. बेमौसम बरसात से फसलों को भारी नुकसान है. खेतों में लगी गेहूं और मक्के की फसल पर भी मौसम की मार पड़ी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब बिहार के चकाई, कटोरिया, चन्नन, झाझा, बांका, सांहो, खैरा, गिधौर, बौसी, बरहट, धुरैया, कवाकोल, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है.

30-40 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा: बराच‌ट्टी, डोभी, मोहनपुर, शेरघाटी, गुरुआ, बोधगया, टंकुप्पा, गुरारु, परैया, मानपुर, अमास, कौच, चकाई, सौहो, खैरा, सिकंदरा, जमुई, हलसी, चिवरा, रामगढ़ चौक, फतेहपुर, सिरदला, मेसकौर, वजीरगंज, नरहट, हिसुआ, मुहडा, अत्री, नारडीगंज, नीमचक बथानी, राजौली, गोविंदपुर, अकबरपुर, कवाकोल, रोह, नवादा, इसलामनगर अलीगंज, पकरीबरावा, वारिसलीगंज, अरियारी, गया, टेकारी, खिजरसराय, बेलागंज, मखदुमपुर, घोषी, राजगीर, हुलासगंज, सिलाव, इसलामपुर, बेन, गिरियक, काशी चक, कटरीसराय, शेखोपुर सराय, शेखपुरा, लखीसराय, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है.

गरजेंगे बादल: वहीं मोतिहारी, चिरैया, बंजारिया, पुर्नहिया, सुप्पी, ढाका, बैरगनिया, मेजरगंज, मझौलिया, सुगौली, बंकटवा, घोड़ासहन, नरकटिया, रामगढ़वा, अदापुर, रक्सौल, चम्पारण, सिकटा, लौरिया, नरकटियागंज, मैना तानर, गौनाहा, में भी मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है.

ये भी पढ़ें

3 जिलों में अगले 3 घंटे आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.