पटना: बिहार में मानसून के आगमान को लेकर मौसम में परिवर्तन हो रहा है. कहीं गर्मी तो कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 28 मई को भी 12 जिलों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की संभावना है. कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है.
इन जिलों में अलर्ट: राज्य के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, मुंगेर और बांका में आंधी के साथ वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/qKsaGkclcM
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) May 27, 2025
अगले दिन भारी बारिश: 29 मई को मौसम विभाग ने आधे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सामान्य से अधिक मौसम खराब रहने की संभावना है. आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ 4 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसमें कटिहार, भागलपुर, बांका और नवादा शामिल है.
खराब मौसम में वज्रपात (ठनका) का खतरा बढ़ जाता है। थोड़ी-सी सावधानी आपको गंभीर हादसे से बचा सकती है। ठनका/वज्रपात/बिजली गिरने से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियाँ- जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित:
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) May 27, 2025
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनहित में जारी (1/2) pic.twitter.com/s12OqUQpX5
राज्य का तापमान: राज्य में गर्मी की बात करें तो कुछ इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को गोपालगंज में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 39 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि पटना, औरंगाबाद और बक्सर में तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गयी. राज्य का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपार दर्ज किया जा रहा है.
2025 दक्षिण-पश्चिम मानसून ऋतु (जून-सितंबर) वर्षा के लिए अद्यतन दीर्घावधि पूर्वानुमान
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 27, 2025
मात्रात्मक रूप से, पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ऋतुनिष्ठ वर्षा दीर्घावधि औसत (एलपीए LPA) का 106% होने की संभावना है, जिसमें मॉडल त्रुटि ±4% है।
मानसून ऋतु (जून से सितंबर), 2025 के दौरान… pic.twitter.com/b7FBGV9i0j
कब आ रहा है मानसून?: मानसून 24 मई को ही केरल में आ चुका है. 12 से 15 जून तक बिहार में मानसून की एंट्री हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार इसबार सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जतायी गयी है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी!, बिहार में 12 जून तक मानसून देगा दस्तक, लोगों को गर्मी से मिलेगी निजात