पटना: आईएमडी के अनुसार बिहार का मौसम आज खराब होने वाला है. राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.
21 जिलों में बारिश: मौसम विभाग ने बिहार के 21 जिलों में बारिश को लेकर संभावना जतायी है. पांच जिले ऐसे हैं जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 21 जिलों में भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, बांका, औरंगाबाद, गया, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल और अररिया शामिल है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 13, 2025
ऑरेंज अलर्ट जारी: इन जिलों में 13 अप्रैल को सुबह से दिन के 10 बजे तक मध्यम से तीव्र दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान, वज्रपात और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
रेड अलर्ट: 13 अप्रैल के लिए समस्तीपुर, वैशाली, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया में मूसलाधार बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ साथ तेज हवा की भी संभावना है. मौसम विभाग ने इन 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट यानि मौसम खतरनाक होने वाला है. इस समय घर से नहीं निकलना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 12, 2025
15 अप्रैल तक बारिश: मौसम विभाग ने 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राज्य में आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, पटना और गया में 13 से 15 अप्रैल तक बारिश हो सकती है.
दिनांक 11 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 के लिए बिहार राज्य का समग्र कृषि मौसम सेवा बुलेटिन | pic.twitter.com/eYhMh2XN3B
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 11, 2025
बिहार में वज्रपात से मौत: बिहार में वज्रपात से कुल 64 लोगों की मौत हुई है. इसमें नालंदा 23, दरभंगा में 6, बेगूसराय 5, भोजपुर 5, मधुबनी 4, सहरसा 4, जमुई 3, पटना 3, गया 3, समस्तीपुर 2, औरंगाबाद 2, अररिया में 1, जहानाबाद 1, अरवल 1, मुजफ्फरपुर में 1 की मौत हुई.
ये भी पढ़ें:
एक्सपर्ट से समझिए आखिर क्यों होता है वज्रपात, कैसे इससे बचें, बिहार में क्यों हर साल मचती है तबाही?
बिहार में मचा हाहाकार, ठनका गिरने से अबतक 64 लोगों की मौत, इन जिलों में सबसे अधिक तबाही