पटना: बिहार का मौसम एकबार फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने इसे लेकर लगातार चेतावनी जारी की है. बिहार के 3 जिले पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली में अगले 3 घंटे आंधी-तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों के मौसम की जानकारी भी आ गयी है.
14 जिलों को लिए ऑरेंज अलर्ट: पटना मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में बिहार के 13 जिलों में बारिश के आसार हैं. जबकि 24 घंटे के अंदर 14 जिलों में तेज हवा चलने की भी संभावना है. कई जिलों में आंधी और आकाशीय बिजली की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/IdWLf1k8MP
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 13, 2025
21 जिलों में बारिश: मौसम विभाग ने बिहार के 21 जिलों में बारिश को लेकर संभावना जतायी है. पांच जिले ऐसे हैं जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 21 जिलों में भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, बांका, औरंगाबाद, गया, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल और अररिया शामिल है.
पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली चलेगी तेज हवा: बिहार को लेकर जारी पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के तीन जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने के साथ बारिश होने की तात्कालिक चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने की भी सलाह दी है.

15 अप्रैल तक बारिश: मौसम विभाग ने 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राज्य में आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, पटना और गया में 13 से 15 अप्रैल तक बारिश हो सकती है.
बिहार राज्य की मौसम परिचर्चा (13.04.2025) https://t.co/1p1vJBD8ry via @YouTube
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 13, 2025
बिहार में वज्रपात से मौत: बिहार में वज्रपात से कुल 68 लोगों की मौत हुई है. इसमें नालंदा 27, दरभंगा में 6, बेगूसराय 5, भोजपुर 5, मधुबनी 4, सहरसा 4, जमुई 3, पटना 3, गया 3, समस्तीपुर 2, औरंगाबाद 2, अररिया में 1, जहानाबाद 1, अरवल 1, मुजफ्फरपुर में 1 की मौत हुई.
ये भी पढ़ें:
एक्सपर्ट से समझिए आखिर क्यों होता है वज्रपात, कैसे इससे बचें, बिहार में क्यों हर साल मचती है तबाही?
बिहार में मचा हाहाकार, ठनका गिरने से अबतक 64 लोगों की मौत, इन जिलों में सबसे अधिक तबाही