पटना: बिहार में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. पिछले 48 घंटे के राज्य में आंधी तूफान और वज्रपात के साथ बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने 15 दिनों का अलर्ट जारी किया है. दो दिनों तक आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ मूसलाधार की संभावना है.
मौसम खराब रहने की संभावना: 15 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकती है. इसके अलावा कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिनांक 11 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 के लिए बिहार राज्य का समग्र कृषि मौसम सेवा बुलेटिन | pic.twitter.com/eYhMh2XN3B
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 11, 2025
12 अप्रैल का मौसम: 12 अप्रैल को उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व इलाके के एक या दो से अधिक इलाकों में बारिश होगी. इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है.
13 से 14 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार वहीं दक्षिण बिहार भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में अनेकों स्थानों पर झमाझम बारिश होगी. 15 अप्रैल को भी पूरे बिहार के एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ बारिश होगी.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/frJvQdyG2w
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 11, 2025
तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट: 13 से 15 अप्रैल तक कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, पटना और गया में ऑरेंज अलर्ट रहेगा.
बिहार में वज्रपात से मौत: पिछले 48 घंटे में बिहार में वज्रपात से कुल 64 लोगों की मौत हुई है. इसमें नालंदा 23, दरभंगा में 6, बेगूसराय 5, भोजपुर 5, मधुबनी 4, सहरसा 4, जमुई 3, पटना 3, गया 3, समस्तीपुर 2, औरंगाबाद 2, अररिया में 1, जहानाबाद 1, अरवल 1, मुजफ्फरपुर में एक की मौत हुई.
ये भी पढ़ें: