ETV Bharat / state

तप रहा बिहार, 24 घंटे के अंदर इन पांच जिलों में भयंकर गर्मी, जानें कब होगी बारिश? - BIHAR WEATHER

बिहार में मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को लेकर अलर्ट जारी किया है. 5 जिलों में भयंकर गर्मी पड़ने वाली है.

Bihar Weather Alert
बिहार मौसम अलर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 2, 2025 at 9:36 AM IST

Updated : April 2, 2025 at 11:06 AM IST

3 Min Read

पटना: अप्रैल का महीना शुरू होते ही बिहार में गर्मी बढ़ने लगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अभी और गर्मी बढ़ेगी. इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. यानि बिहार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने वाला है.

बिहार में अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है, लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग की पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सुपौल, खगड़िया, शेखपुरा, बांका, गया, रोहतास, पटना, बक्सर, भागलपुर, में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है.

खगड़िया में सबसे ज्यादा तापमान: पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में बिहार में खगड़िया सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटे में तापमान बढ़ता है तो यहां का तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास हो जाएगा. खगड़िया के अलावा अन्य जिले में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.

5 जिलों में रेड अलर्ट: मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें खगड़िया, बांका, भागलपुर, जमुई और मुंगेर शामिल है. इन जिलों में सामान्य से अधिक तापमान रहने वाला है. 2 अप्रैल यानि बुधवार को इन जिलों आसमान में आशंकि बादल छाए रहेगा. राज्य के अधिकांस भाग में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रह सकता है.

Bihar Weather Alert
इन पांच जिलों में बढ़ेगी गर्मी (ETV Bharat)

कब होगी बारिश?: बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों में वज्रपात के साथ तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 3 से 4 अप्रैल के बीच बक्सर, कैमूर और रोहतास में वज्रपात, मेघगर्जन और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रप्तार से हवा चलेगी. हालांकि बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं है.

Bihar Weather Alert
वज्रपात और तेज हवा को लेकर अलर्ट (ETV Bharat)

आपदा प्रबंधन विभाग का गाइडलाइन: मौसम विभाग के अनुसार अभी बिहार में और गर्मी बढ़ेगी. इसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है. लू से बचाव को लेकर टिप्स जारी किए गए हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

आपातकाल में यहां करें संपर्क

  • हेल्पलाइन नंबर: 0612-2294204/205
  • टोल फ्री नंबर: 1070

लोगों से अपील: आपदा विभाग ने लोगों से अपील की है कि कड़ी धूप में घर से बाहर निकलने में परहेज करें. क्षमता से अधिक शारीरिक श्रम ना करने की सलाह दी है. अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को बंद वाहन में नहीं छोड़े. दोपहर के समय मवेशियों को चराने के लिए बाहर नहीं जाएं.

लू लगने पर क्या करें: अगर किसी व्यक्ति को लू लगा है तो उसे ORS का घोल, छाछ या शर्बत पीने के लिए दें. इससे शरीर में जल की मात्रा बढ़ेगी. लू लगने पर संबंधित व्यक्ति को बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं.

लू लगने पर व्यक्ति को छांव में लिटाएं. शरीर से टाइट कपड़े को ढीला कर दें या खोल दें. शरीर को गीले कपड़े से पोछे या ठंडा पानी से नहलाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मार्च महीने में जून जैसा नजारा, सड़कें वीरान, बाजारों में सन्नाटा, जानें बिहार में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

पटना: अप्रैल का महीना शुरू होते ही बिहार में गर्मी बढ़ने लगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अभी और गर्मी बढ़ेगी. इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. यानि बिहार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने वाला है.

बिहार में अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है, लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग की पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सुपौल, खगड़िया, शेखपुरा, बांका, गया, रोहतास, पटना, बक्सर, भागलपुर, में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है.

खगड़िया में सबसे ज्यादा तापमान: पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में बिहार में खगड़िया सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटे में तापमान बढ़ता है तो यहां का तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास हो जाएगा. खगड़िया के अलावा अन्य जिले में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.

5 जिलों में रेड अलर्ट: मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें खगड़िया, बांका, भागलपुर, जमुई और मुंगेर शामिल है. इन जिलों में सामान्य से अधिक तापमान रहने वाला है. 2 अप्रैल यानि बुधवार को इन जिलों आसमान में आशंकि बादल छाए रहेगा. राज्य के अधिकांस भाग में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रह सकता है.

Bihar Weather Alert
इन पांच जिलों में बढ़ेगी गर्मी (ETV Bharat)

कब होगी बारिश?: बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों में वज्रपात के साथ तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 3 से 4 अप्रैल के बीच बक्सर, कैमूर और रोहतास में वज्रपात, मेघगर्जन और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रप्तार से हवा चलेगी. हालांकि बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं है.

Bihar Weather Alert
वज्रपात और तेज हवा को लेकर अलर्ट (ETV Bharat)

आपदा प्रबंधन विभाग का गाइडलाइन: मौसम विभाग के अनुसार अभी बिहार में और गर्मी बढ़ेगी. इसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है. लू से बचाव को लेकर टिप्स जारी किए गए हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

आपातकाल में यहां करें संपर्क

  • हेल्पलाइन नंबर: 0612-2294204/205
  • टोल फ्री नंबर: 1070

लोगों से अपील: आपदा विभाग ने लोगों से अपील की है कि कड़ी धूप में घर से बाहर निकलने में परहेज करें. क्षमता से अधिक शारीरिक श्रम ना करने की सलाह दी है. अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को बंद वाहन में नहीं छोड़े. दोपहर के समय मवेशियों को चराने के लिए बाहर नहीं जाएं.

लू लगने पर क्या करें: अगर किसी व्यक्ति को लू लगा है तो उसे ORS का घोल, छाछ या शर्बत पीने के लिए दें. इससे शरीर में जल की मात्रा बढ़ेगी. लू लगने पर संबंधित व्यक्ति को बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं.

लू लगने पर व्यक्ति को छांव में लिटाएं. शरीर से टाइट कपड़े को ढीला कर दें या खोल दें. शरीर को गीले कपड़े से पोछे या ठंडा पानी से नहलाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मार्च महीने में जून जैसा नजारा, सड़कें वीरान, बाजारों में सन्नाटा, जानें बिहार में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : April 2, 2025 at 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.