पटना: अप्रैल का महीना शुरू होते ही बिहार में गर्मी बढ़ने लगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अभी और गर्मी बढ़ेगी. इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. यानि बिहार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने वाला है.
बिहार में अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है, लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग की पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सुपौल, खगड़िया, शेखपुरा, बांका, गया, रोहतास, पटना, बक्सर, भागलपुर, में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 1, 2025
खगड़िया में सबसे ज्यादा तापमान: पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में बिहार में खगड़िया सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटे में तापमान बढ़ता है तो यहां का तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास हो जाएगा. खगड़िया के अलावा अन्य जिले में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/nJyl1Ap9dJ
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 1, 2025
5 जिलों में रेड अलर्ट: मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें खगड़िया, बांका, भागलपुर, जमुई और मुंगेर शामिल है. इन जिलों में सामान्य से अधिक तापमान रहने वाला है. 2 अप्रैल यानि बुधवार को इन जिलों आसमान में आशंकि बादल छाए रहेगा. राज्य के अधिकांस भाग में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रह सकता है.

कब होगी बारिश?: बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों में वज्रपात के साथ तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 3 से 4 अप्रैल के बीच बक्सर, कैमूर और रोहतास में वज्रपात, मेघगर्जन और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रप्तार से हवा चलेगी. हालांकि बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं है.

आपदा प्रबंधन विभाग का गाइडलाइन: मौसम विभाग के अनुसार अभी बिहार में और गर्मी बढ़ेगी. इसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है. लू से बचाव को लेकर टिप्स जारी किए गए हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
मौसम बदल रहा है, पर्यावरण अब तपने लगा है, गर्म हवा के थपेड़े उठने लगे हैं. क्या आप और हम सावधान हैं?
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) March 29, 2025
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनहित में जारी
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। pic.twitter.com/auM2B0E8Jl
आपातकाल में यहां करें संपर्क
- हेल्पलाइन नंबर: 0612-2294204/205
- टोल फ्री नंबर: 1070
लोगों से अपील: आपदा विभाग ने लोगों से अपील की है कि कड़ी धूप में घर से बाहर निकलने में परहेज करें. क्षमता से अधिक शारीरिक श्रम ना करने की सलाह दी है. अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को बंद वाहन में नहीं छोड़े. दोपहर के समय मवेशियों को चराने के लिए बाहर नहीं जाएं.
मौसम बदल रहा है, पर्यावरण अब तपने लगा है, गर्म हवा के थपेड़े उठने लगे हैं. क्या आप और हम सावधान हैं?
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) March 29, 2025
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनहित में जारी
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। pic.twitter.com/NxgKMVvbwZ
लू लगने पर क्या करें: अगर किसी व्यक्ति को लू लगा है तो उसे ORS का घोल, छाछ या शर्बत पीने के लिए दें. इससे शरीर में जल की मात्रा बढ़ेगी. लू लगने पर संबंधित व्यक्ति को बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं.
मौसम बदल रहा है, पर्यावरण अब तपने लगा है, गर्म हवा के थपेड़े उठने लगे हैं. क्या आप और हम सावधान हैं?
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) March 28, 2025
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनहित में जारी
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। pic.twitter.com/Ui2MejGMpB
लू लगने पर व्यक्ति को छांव में लिटाएं. शरीर से टाइट कपड़े को ढीला कर दें या खोल दें. शरीर को गीले कपड़े से पोछे या ठंडा पानी से नहलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मार्च महीने में जून जैसा नजारा, सड़कें वीरान, बाजारों में सन्नाटा, जानें बिहार में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम