पटना : BPSC TRE 3 (बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा) के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव करके अपना गुस्सा जाहिर किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लंबे समय से सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को सरकार ने नजरअंदाज किया है, जिसके बाद उनका धैर्य टूट गया.
मंत्री की गाड़ी के आगे लेटकर किया प्रदर्शन : घटना तब हुई जब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पटना के बाकरगंज स्थित राजकीय उर्दू पुस्तकालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे, लेकिन वे उद्घाटन के बाद तुरंत चले गए. जैसे ही शिक्षा मंत्री गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे, BPSC TRE 3 के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया.

गाड़ी के आगे लेटकर प्रदर्शन : प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी के आगे लेटकर जोरदार नारेबाजी की और कहा कि जब मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है, तो सप्लीमेंट्री रिजल्ट क्यों नहीं आया? सरकार हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की. काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा, जिसके बाद सुरक्षा घेरे में शिक्षा मंत्री को वहां से निकाला गया.

अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन तेज करने की धमकी : नाराज अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया गया, तो वे पूरे बिहार में आंदोलन तेज कर देंगे और शिक्षा विभाग के हर कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की कि वह योग्य अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए तुरंत रिजल्ट घोषित करे.
ये भी पढ़ें :-
बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पटना में शिक्षा मंत्री को बीच सड़क पर घेरा, जानें पूरा मामला
पटना में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी से लटक गई महिला, चीखती रही पर नहीं रूके