ETV Bharat / state

बिहार के खेल मंत्री ने गर्मी में बांट दिए कंबल, सवाल उठे तो मंत्री बोले- 'कंबल नहीं चादर है' - SURENDRA MEHTA

बिहार के खेल मंत्री ने चिलचिलाती गर्मी में बेगूसराय में कंबल बांटे दिये. मंत्री सुरेंद्र मेहता कंबल बांटने के कारण चर्चा में हैं.

बेगूसराय में बीजेपी विधायक ने गर्मी में बांटे कंबल
बेगूसराय में बीजेपी विधायक ने गर्मी में बांटे कंबल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 9, 2025 at 9:02 PM IST

3 Min Read

बेगूसराय: एक पुरानी कहावत है कि दान कि बछिया के दांत गिने नहीं जाते यानी कोई चीज फ्री में मिल रही हो तो यह नहीं देखा जाता है कि चीज कैसी है. जब कोई इंसान कोई सामान बांटता है तो जरूरी नहीं कि वह वहीं सामान बांटे जिसकी आपको जरूरत हो. अब देखिये बिहार में क्या हुआ. खेल मंत्री हैं बछवाड़ा के भाजपा के विधायक हैं सुरेंद्र मेहता. उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस पर गर्मी के मौसम में कंबल वितरण कर सभी को चौंका दिया.

बिहार में खेल मंत्री ने गर्मी बांटे कंबल: बेगूसराय में बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने भीषण गर्मी में बेगूसराय के अहियापुर गांव में सैकड़ों लोगों को कंबल बांट कर सुर्खियों में आ गए हैं. फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग सवाल उठा रहे हैं. चुनावी साल में मंत्री जी 40 डिग्री तापमान में कंबल क्यों बांटे गए?

बेगूसराय में मंत्री ने गर्मी में बांटे कंबल (ETV Bharat)

फेसबुक पर किया शेयर: यह कार्यक्रम भाजपा के स्थापना दिवस पर हुआ. खेल मंत्री और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने भीषण गर्मी में कंबल कर सियासी पारा बढ़ा दिए हैं. सबसे खास बात यह है कि मंत्री ने अपने फेसबुक पर भी फोटो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि अंत्योदय और राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्य करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ.

बेगूसराय में कंबल वितरण करते बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता
बेगूसराय में कंबल वितरण करते बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर वायरल: सोशल मीडिया पर कंबल वितरण का वीडियो वायरल हो रहा है. फोटो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी है, जिसमें एक मंच पर सुरेन्द्र मेहता और भाजपा के कई स्थानीय नेता बैठे हुए हैं. इसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित महिला और पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

कंबल को बताया चादर: खेल मंत्री अपनी सफाई में कंबल को चादर बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसी में रहने वाले लोगों को क्या पता चलेगा कि चादर क्या है?. गरीब के जीवन में चादर का क्या महत्व है?. इसका पता सिर्फ उस गरीब को है जिसको एक चादर मिल जाता है. उस चादर को गरीब कभी अपने बच्चे को ओढ़ाने का काम करता है तो कभी उसका बिछावन बना लेता है.

बेगूसराय में कंबल वितरण के दौरान मंच पर बीजेपी विधायक
बेगूसराय में कंबल वितरण के दौरान मंच पर बीजेपी विधायक (ETV Bharat)

"कंबल हो, साड़ी हो, चादर हो, लोग लेने के लिए बेताब हैं. एसी ओर कूलर में रहने वाले आदमी को क्या पता, गरीबी क्या होती है. बहुत ऐसे गरीब हैं जिनके पास घर नहीं है. उसके घर में बिछावन नहीं है चादर भी नहीं है. जब उसको एक चादर मिल गया तो फिर इसपर हाय तौबा करना ठीक नहीं है."-सुरेंद्र मेहता, खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधायक

बेगूसराय में कंबल वितरण के दौरान लोगों की भीड़
बेगूसराय में कंबल वितरण के दौरान लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

कौन हैं मंत्री सुरेंद्र मेहता?: सुरेंद्र मेहता बेगूसराय के बछवाड़ा से विधायक है. 2024 में खेल मंत्री बने. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बछवाड़ा विधानसभा सीट से सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय को मात्र 484 वोट से हराया था.

ये भी पढ़ें

बेगूसराय: एक पुरानी कहावत है कि दान कि बछिया के दांत गिने नहीं जाते यानी कोई चीज फ्री में मिल रही हो तो यह नहीं देखा जाता है कि चीज कैसी है. जब कोई इंसान कोई सामान बांटता है तो जरूरी नहीं कि वह वहीं सामान बांटे जिसकी आपको जरूरत हो. अब देखिये बिहार में क्या हुआ. खेल मंत्री हैं बछवाड़ा के भाजपा के विधायक हैं सुरेंद्र मेहता. उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस पर गर्मी के मौसम में कंबल वितरण कर सभी को चौंका दिया.

बिहार में खेल मंत्री ने गर्मी बांटे कंबल: बेगूसराय में बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने भीषण गर्मी में बेगूसराय के अहियापुर गांव में सैकड़ों लोगों को कंबल बांट कर सुर्खियों में आ गए हैं. फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग सवाल उठा रहे हैं. चुनावी साल में मंत्री जी 40 डिग्री तापमान में कंबल क्यों बांटे गए?

बेगूसराय में मंत्री ने गर्मी में बांटे कंबल (ETV Bharat)

फेसबुक पर किया शेयर: यह कार्यक्रम भाजपा के स्थापना दिवस पर हुआ. खेल मंत्री और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने भीषण गर्मी में कंबल कर सियासी पारा बढ़ा दिए हैं. सबसे खास बात यह है कि मंत्री ने अपने फेसबुक पर भी फोटो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि अंत्योदय और राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्य करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ.

बेगूसराय में कंबल वितरण करते बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता
बेगूसराय में कंबल वितरण करते बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर वायरल: सोशल मीडिया पर कंबल वितरण का वीडियो वायरल हो रहा है. फोटो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी है, जिसमें एक मंच पर सुरेन्द्र मेहता और भाजपा के कई स्थानीय नेता बैठे हुए हैं. इसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित महिला और पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

कंबल को बताया चादर: खेल मंत्री अपनी सफाई में कंबल को चादर बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसी में रहने वाले लोगों को क्या पता चलेगा कि चादर क्या है?. गरीब के जीवन में चादर का क्या महत्व है?. इसका पता सिर्फ उस गरीब को है जिसको एक चादर मिल जाता है. उस चादर को गरीब कभी अपने बच्चे को ओढ़ाने का काम करता है तो कभी उसका बिछावन बना लेता है.

बेगूसराय में कंबल वितरण के दौरान मंच पर बीजेपी विधायक
बेगूसराय में कंबल वितरण के दौरान मंच पर बीजेपी विधायक (ETV Bharat)

"कंबल हो, साड़ी हो, चादर हो, लोग लेने के लिए बेताब हैं. एसी ओर कूलर में रहने वाले आदमी को क्या पता, गरीबी क्या होती है. बहुत ऐसे गरीब हैं जिनके पास घर नहीं है. उसके घर में बिछावन नहीं है चादर भी नहीं है. जब उसको एक चादर मिल गया तो फिर इसपर हाय तौबा करना ठीक नहीं है."-सुरेंद्र मेहता, खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधायक

बेगूसराय में कंबल वितरण के दौरान लोगों की भीड़
बेगूसराय में कंबल वितरण के दौरान लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

कौन हैं मंत्री सुरेंद्र मेहता?: सुरेंद्र मेहता बेगूसराय के बछवाड़ा से विधायक है. 2024 में खेल मंत्री बने. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बछवाड़ा विधानसभा सीट से सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय को मात्र 484 वोट से हराया था.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.