गया : बिहार का कुख्यात इनामी नक्सली राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ और गया पुलिस की विशेष टीम ने महाराष्ट्र में छापेमारी की. पुलिस ने रायगढ़ जिले के महाड़ थाना अंतर्गत एमआईडीसी एरिया से इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी कर ली गई.
''एक लाख के इनामी कुख्यात नक्सली की महाराष्ट्र से गिरफ्तारी की गई है. नक्सली राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव पिछले 11 सालों से फरार चल रहा था. इसके खिलाफ कई नक्सली कांड दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- आनंद कुमार, गया एसएसपी
गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गया पुलिस एवं STF के संयुक्त कार्रवाई में 11 वर्षों से फरार चल रहे, 1,00000 /- रूपये का ईनामी नक्सली राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव को महाराष्ट्र से किया गया गिरफ्तार :-@bihar_police@IPRDBihar@gaya_dm pic.twitter.com/2mI4y8coVg
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) March 31, 2025
बिहार का इनामी नक्सली महाराष्ट्र से गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार, नक्सली बिहड़ पर 1 लाख का इनाम था. वह पिछले 11 सालों से फरार चल रहा था. राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव गया जिले के कोच थाना अंतर्गत नेवधी गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली पर कई कांड दर्ज हैं. इसका पूरा अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
कई नक्सली कांड हैं दर्ज : टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के अनुसार, 15 जनवरी 2014 को गया के डुमरिया थाना अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य के दौरान नक्सलियों ने हमला किया था. इस दौरान डाइनो पैक (soil compactor) में आग लगा दी गई थी. वहीं, सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को धमकाते हुए सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया गया था.
इस नक्सली घटना में राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव की तलाश चल रही थी. वर्ष 2014 से सुरक्षा बलों की लगातार कोशिश के बावजूद इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. इसी बीच बिहड़ यादव पर 1 लाख का इनाम रखा गया था. लंबे समय से वह महाराष्ट्र में छुपकर रह रहा था.
''पिछले 11 वर्षों से सुरक्षा बलों को चकमा देकर यह फरार चल रहा था. इसने फिलहाल में महाराष्ट्र में ठिकाना बना रखा था. टेक्निकल तरीके से मिली सूचना के आधार पर गया की एसटीएफ और पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र में छापेमारी की और इस कुख्यात नक्सली राजेश यादव उर्फ बिहड़ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.''- सुशांत कुमार चंचल, टिकारी एसडीपीओ
ये भी पढ़ें :-
बिहार में एक लाख का इनामी नक्सली लोहा सिंह गिरफ्तार, SSB ने दबोचा
दबोचा गया कुख्यात नक्सली मुनारिक सिंह भोक्ता, घर से खींचकर शख्स की गोली मार कर दी थी हत्या
छत्तीसगढ़ हमले जैसी थी साजिश! नक्सलियों ने पहाड़ की गुफा में छिपाया था विस्फोटक, जखीरा बरामद