पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर बिहार कि सियासत गरमा गई है. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को खूब सुनाया. तेजस्वी यादव प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि चुनाव होने वाला है. यह सब को पता है, लेकिन ये कब होगा सिर्फ बीजेपी को ही पता है. खैर बिहार की जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.
तेजस्वी का अमित शाह पर हमला: तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के पास कोई आंकड़ा नहीं होता है. तेजस्वी ने शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वे झूठे वादे और जुमलेबाजी करने के लिए वह बिहार आ जाते हैं. बिहार की जनता सब देख रही है.
सिर्फ झूठ बोलते हैं अमित शाह: तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि बिहार के सीतामढ़ी में जानकी मंदिर बनवाएंगे. मंदिर पहले से है. उसके सौंदर्यीकरण के लिए पैसा दिया. ये सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आता है तो बिहार आकर ये लोग बड़ी बड़ी घोषणाएं करते हैं लेकिन जब चुनाव बीत जाता है तो घोषणाएं जुमला बन जाता है.
हमारी सरकार बनी तो बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- श्री अमित शाह जी
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) March 31, 2025
20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो। ये लोग इतना झूठ कहाँ से लाते है?
- श्री @yadavtejashwi! pic.twitter.com/ovlEawNxuP
20 साल का विकास क्यों नहीं बताते? तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को जो करोड़ों रुपये दिए हैं, वो कहां दिए हैं. उन्होंने सवाल किया कि पिछले 20 सालों में उन्होंने क्या काम किया, इसके बारे में वे कुछ नहीं बताते.जो 20 साल में नहीं किया वो आगे भी नहीं करेंगे.पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया.

सिर्फ लालू यादव का दिखता है परिवारवाद: तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह को सिर्फ लालू यादव का परिवारवाद दिखता है. उनके गठबंधन के चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का परिवार नहीं दिखता है. बिहार कैबिनेट में 50% से ज्यादा परिवारवाद वाले लोग हैं. इसपर क्यों नहीं बोलते हैं.

"चुनाव के समय अमित शाह झूठे वादे और जुमलेबाजी करने के लिए वह बिहार आ जाते हैं. बिहार की जनता सब देख रही है. जो 20 साल में नहीं किया वो आगे भी नहीं करेगा. बिहार आकर सिर्फ लालू यादव को कोसते हैं. चिराग और मांझी के परिवाद पर कुछ नहीं बोलते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
लालू यादव ने क्या किया शाह को बताना चाहिए? तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वाले हमेशा लालू यादव की बात करते हैं.लालू यादव ने रेल मंत्री रहकर क्या-क्या काम किए थे इसके बारे में भी बिहार के जनता को बताना चाहिए. बिहार में आज रेल पहिया कारखाना है वह लालू यादव की देन है.

शाह के पास नहीं है आंकड़ा: तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपीए ने बिहार को एक लाख 94 हजार करोड़ रुपये लालू यादव के समय में मदद दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिहार को कितना आर्थिक मदद किया है. इसकी भी जानकारी अमित शाह को देना चाहिए.उन्होंने कहा कि अमित शाह के पास न आंकड़ा है और न कोई उत्तर रहता है.

20 साल में 65 हजार हत्याएं: तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है और इस 20 साल में 65000 हत्याएं हुई है. 35000 से ज्यादा बलात्कार हुए हैं. 3 लाख से ज्यादा चोरी के मामले हुए हैं. एनसीआरबी का आंकड़ा अमित शाह के पास भी है लेकिन बिहार आने पर इन सब चीजों का वह जिक्र नहीं करते हैं सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करने आते हैं.
ये भी पढ़ें
- 'लालू यादव को गाली देना फैशन' तेजस्वी यादव बोले- 'सिर्फ झूठ बोलने के लिए अमित शाह आते हैं बिहार'
- 'मुरैठा तो निकलवा ली लेकिन दिमाग की बत्ती जली नहीं', तेजस्वी के तंज पर सम्राट चौधरी ने भी लालू परिवार को 'रगड़' दिया!
- 'मंदिर में पूजा के बाद इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेजस्वी', BJP नेता ने बताया शर्मनाक
- 'तेजस्वी यादव को ज्ञान नहीं, नीतीश कुमार ने नहीं किया राष्ट्रगान का अपमान', जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
- 'जितनी पूछताछ करनी है कीजिए, तेजस्वी और स्ट्रांग हो रहा है', बोले - बिहार को पैर पकड़ुआ सीएम नहीं चाहिए