रतलाम/पटना : बुधवार की सुबह बिहार पुलिस के लिए बुरा समाचार लेकर आया. राज्य के दो पुलिस कर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. परिवार वालों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी हादसे से स्तब्ध हैं.
''बिहार एसटीएफ में पदस्थापित एसआई मुकुंद मुरारी एवं सिपाही विकास कुमार की दिनांक 28.05.25 को सरकारी दायित्व निर्वहन के क्रम में सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन पर बिहार पुलिस परिवार मर्माहत है एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है. इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार स्वर्गी मुकुंद मुरारी एवं विकास कुमार के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है.''- बिहार पुलिस
बिहार एसटीएफ में पदस्थापित पु०अ०नि० मुकुंद मुरारी एवं जे०सी० विकास कुमार की दिनांक 28.05.25 को सरकारी दायित्व निर्वहन के क्रम में सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन पर बिहार पुलिस परिवार मर्माहत है एवं #विनम्र_श्रद्धांजलि अर्पित करता है...(1/2)
— Bihar Police (@bihar_police) May 28, 2025
.
.#BiharPolice #Bihar #tribute pic.twitter.com/LwRyyMTNfx
गुजरात जा रही थी टीम : दरअसल, मध्यप्रदेश के रतलाम में बिहार पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अपराधियों को दबोचने के लिए एक टीम गुजरात के सूरत जा रही थी. तभी बुधवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. वहीं चार पुलिस के जवान जख्मी हैं.
इंदौर में चल रहा घायल पुलिसकर्मियों का इलाज : मृत सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी पटना जिला के रहने वाले थे. जबकि सिपाही विकास कुमार जहानाबाद जिला के निवासी थे. इसके अलावा इल घटना में जीवधारी कुमार, रंजन कुमार, मिथिलेश पासवान और संतोष कुमार घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल चार जवानों को इंदौर रेफर किया गया है.

'सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा' : घटना की पुष्टि करते हुए रतलाम के एसपी अमित कुमार ने बताया कि ''सड़क हादसे में बिहार पुलिस के दो जवानों की मौत हुई है. चार घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है.''
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा ? : इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी. अचानक अनियंत्रित हो गई. सड़क पर ही 2 से 3 पलटी खा गई. घटना स्थल पर ही दो पुलिस वालों की जान चली गई थी. हालांकि हम लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाला. इसके बाद औद्योगिक थाना की पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एनएचएआई की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में बाइक का पीछा कर रही थी पुलिस की गाड़ी, तभी पलट गई बोलेरो.. बड़ा हादसा
दरभंगा में पुलिस की गाड़ी पलटी, सिपाही की मौत, पिकअप वैन का पीछा करने के दौरान हादसा
मोतिहारी में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी, दारोगा का पिस्टल गायब, ड्राइवर की मौत