इंदौर : मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस को बिहार पुलिस से वाहवाही के साथ 50 हजार का इनाम मिला है. इंदौर की लसुड़िया पुलिस ने कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बता दें कि जिन आरोपियों को इंदौर की लसुड़िया पुलिस ने किया था उन पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रु का इनाम घोषित किया था.
क्या है एमपी पुलिस और बिश्नोई गैंग का मामला?
बता दें कि पिछले दिनों लसुड़िया पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य भूपेंद्र सिंह खरवा, उसके साथी दीपक सिंह रावत और आदेश चौधरी को पकड़ा गया था. यह कार्रवाई 1 दिसंबर को लसुड़िया पुलिस द्वारा की गई थी, जिसके बाद बिहार पुलिस ने इंदौर की लसुड़िया पुलिस को इनाम दिया है.

बिहार पुलिस ने दिए इंदौर पुलिस को 50 हजार
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, '' पकड़े गए आरोपी भूपेंद्र सिंह पर कई आपराधिक प्रकरण बिहार में भी दर्ज थे और वह बिहार से काफी समय से फरार चल रहा है. इसी वजह से बिहार पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.'' इंदौर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और फिर बिहार की पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी, इसके बाद बिहार पुलिस ने इंदौर की लसुड़िया पुलिस को 50 हजार रुपए का इनाम भेजा है.
यह भी पढ़ें -