पटना: बिहार के गया जी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नारी शक्ति संवाद के दौरान एक खास मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा. 'पैड गर्ल' के नाम से चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता रिया पासवान ने राहुल गांधी से खुलकर अपनी सोच साझा की. उन्होंने कहा कि वे भी उनकी तरह नेता बनना चाहती हैं और शादी नहीं करना चाहतीं ताकि अपने सपनों को पूरा कर सकें.
पैड गर्ल के नाम से विख्यात: पटना के अदालतगंज स्थित स्लम एरिया में पली-बढ़ी रिया पासवान आज हजारों लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर चुकीं रिया तीन साल पहले उस समय सुर्खियों में आईं जब एक सरकारी कार्यक्रम में उन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री सैनिटरी नैपकिन देने की मांग उठाई. यह मुद्दा उस समय चर्चा में आ गया जब सीनियर आईएएस अधिकारी ने इसपर एक विवादित बयान दे दिया.
बिहार में महिलाओं पर हो रहा अत्याचार: रिया पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन महिलाओं पर रोज कहीं न कहीं अत्याचार हो रहा है. बिहार में इंसाफ के लिए महिलाएं दर-दर भटकने को मजबूर हैं. मुजफ्फरपुर में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ और गला काटा गया वह बच जाती यदि पटना मेडिकल कॉलेज में उसका सही ढंग से इलाज हो जाता.
राहुल गांधी की मुरीद: उन्होंने कहा की देश में महिलाओं को लेकर कोई नेता खुलकर बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी हर जगह महिलाओं की समस्या को लेकर मुख्य रूप से आवाज उठाते रहे हैं. कहीं भी कोई कार्यक्रम होता है राहुल गांधी उस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. वे लोगों के साथ जमीन पर बैठकर बात करते हैं. लेकिन आजकल के नेता किसी के यहां दुख वाले कार्यक्रम में भी शामिल होते हैं तो उनके बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था चाहते हैं, लेकिन राहुल गांधी में ऐसी बात नहीं.

स्लम एरिया की समस्या: रिया पासवान ने बातचीत में बताया कि पटना के जिस अदालतगंज स्लम एरिया में वह रहती है. वहां छह महीने पहले छोटी बच्ची की चोरी हुई थी. बीस हजार से अधिक की आबादी अदालतगंज स्लम एरिया की है. पटना की मेयर से सीसीटीवी कैमरा लगवा देने का आवेदन दिया, लेकिन लोगों को अभी भी शिक्षा की व्यवस्था नहीं है.
नेता बनने की चाहत: रिया पासवान ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के सामने इच्छा जाहिर की थी कि वह भी शादी नहीं करना चाहती हैं और राजनीति में आना चाहती हैं. रिया ने बताया कि शादी नहीं करने के पीछे मकसद यही है कि यदि शादी कर लेंगे तो फिर अपने परिवार और अपने बच्चों के बीच सिमट कर रह जाएंगे. और यदि शादी नहीं करेंगे तो फिर समाज के लिए काम कर सकेंगे.

रिया के जिंदगी का लक्ष्य: रिया ने बताया कि राजनीति करना कोई बुरी बात नहीं और उनके जीवन का लक्ष्य यही है. स्लम एरिया में रहने वाले लोग की जिंदगी कैसे बेहतर हो. कैसे मूलभूत सुविधाओं का उन्हें लाभ मिल सके वह बेहतर जिंदगी जी सके यही मेरे जीवन का लक्ष्य है. स्लम एरिया की महिलाएं अब उनके संघर्ष में उनके साथ दे रही है.

कौन है रिया पासवान?: रिया पासवान पटना के स्लम एरिया की रहने वाली एक सामान्य परिवार की लड़की है, लेकिन उसकी सोच असाधारण है. रिया को लोग ‘पैड गर्ल’ के नाम से इसलिए जानते हैं, क्योंकि तीन साल एक एक कार्यक्रम में उठाए गए सवाल से चर्चाओं में आ गई थी. दरअसल, पटना में ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें रिया ने तत्कालीन महिला विकास निगम की एमडी, आईएस हरजोत कौर बम्हरा से एक साहसी सवाल पूछा था.
ये भी पढ़ें
'मैं आपकी तरह शादी नहीं करना चाहती' राहुल गांधी से बोली रिया.. किस्सा भी सुनाया