ETV Bharat / state

खुशखबरी! कर्मचारियों की सेहत के लिए फिक्रमंद हुई नीतीश सरकार, 15 दिन का दिया विशेष अवकाश, अधिसूचना जारी - Bihar Government Employees

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 7:27 PM IST

Bihar Government Employees Leave: बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को योग के लिए 15 दोनों का विशेष अवकाश देने का फैसला लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सरकार के इस फैसले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को अभ्यास केंद्र में रहकर योग करना होगा. बिहार सरकार के किसी भी स्तर के कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं.

Bihar Government Employees Leave
बिहार सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा 15 दिनों का विशेष अवकाश (Etv Bharat)

पटना: 21 जून को पूरे विश्व में अंतराराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जहां इस अवसर पर देशभर के राज्यों के अलग-अलग भागों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. कश्मीर और कन्याकुमारी तक लोग योग के रंग में रंगे नजर आए. वहीं, इसका एक व्यापक असर बिहार में भी देखने को मिला था. इन सभी के बीच योग के महत्व को समझते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.

15 दोनों का विशेष अवकाश: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को योग के लिए 15 दोनों का विशेष अवकाश देने का फैसला लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सरकार के इस फैसले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को अभ्यास केंद्र में रहकर योग करना होगा. बिहार सरकार के किसी भी स्तर के कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं.

योग का करेंगे अभ्यास: बताया जा रहा कि पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के विपश्यना केंद्र में रहकर सरकारी कर्मचारी योग का अभ्यास करेंगे. यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त में आयोजित की जा रही है. इसमें 10 दिनों का आवासीय सुविधा के साथ 15 दिनों के अवकाश की सुविधा प्रदान की गई है.

इन जिलों में जाकर ले सकते लाभ: पटना के अलावा बोधगया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, चकिया और वैशाली में स्थित केंद्रों में भी जाकर कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं. बिहार सरकार ने कर्मचारियों को मानसिक तनाव से मुक्त रखने के लिए यह सकारात्मक पहल की है.

योग से बढ़ेगी कार्य क्षमता: बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए पहले ही घोषणा की थी. पटना के बुद्ध मार्ग स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र का उनके द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया जा चुके हैं. मुख्यमंत्री की पहल के कारण योग के माध्यम से कर्मचारी अपनी कार्य क्षमता को बढ़ा सकेंगे और व्यक्तित्व में भी निखार ला पाएंगे, तनाव मुक्त होकर कर्मचारी आगे काम कर सकेंगे.

इसे भी पढ़े- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन, योग से निरोग रहने का दिया गया संदेश - YOGA DAY 2024

पटना: 21 जून को पूरे विश्व में अंतराराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जहां इस अवसर पर देशभर के राज्यों के अलग-अलग भागों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. कश्मीर और कन्याकुमारी तक लोग योग के रंग में रंगे नजर आए. वहीं, इसका एक व्यापक असर बिहार में भी देखने को मिला था. इन सभी के बीच योग के महत्व को समझते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.

15 दोनों का विशेष अवकाश: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को योग के लिए 15 दोनों का विशेष अवकाश देने का फैसला लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सरकार के इस फैसले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को अभ्यास केंद्र में रहकर योग करना होगा. बिहार सरकार के किसी भी स्तर के कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं.

योग का करेंगे अभ्यास: बताया जा रहा कि पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के विपश्यना केंद्र में रहकर सरकारी कर्मचारी योग का अभ्यास करेंगे. यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त में आयोजित की जा रही है. इसमें 10 दिनों का आवासीय सुविधा के साथ 15 दिनों के अवकाश की सुविधा प्रदान की गई है.

इन जिलों में जाकर ले सकते लाभ: पटना के अलावा बोधगया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, चकिया और वैशाली में स्थित केंद्रों में भी जाकर कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं. बिहार सरकार ने कर्मचारियों को मानसिक तनाव से मुक्त रखने के लिए यह सकारात्मक पहल की है.

योग से बढ़ेगी कार्य क्षमता: बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए पहले ही घोषणा की थी. पटना के बुद्ध मार्ग स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र का उनके द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया जा चुके हैं. मुख्यमंत्री की पहल के कारण योग के माध्यम से कर्मचारी अपनी कार्य क्षमता को बढ़ा सकेंगे और व्यक्तित्व में भी निखार ला पाएंगे, तनाव मुक्त होकर कर्मचारी आगे काम कर सकेंगे.

इसे भी पढ़े- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन, योग से निरोग रहने का दिया गया संदेश - YOGA DAY 2024

Last Updated : Jul 18, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.