पटना: बिहार चुनाव से पहले ही मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च हो गया है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से पहले पद के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव को इंडिया गठबंधन कोऑर्डिनेशन कमिटी का संयोजक बनाया गया है. निर्वावद रूप से तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े चेहरे हैं.
कौन बनेगा सीएम का चेहरा: मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी के नाम का गठबंधन के किसी दल ने विरोध नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी ने भी यह नहीं कहा है कि वह तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ हैं. मुकेश सहनी ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सभी चीज क्लियर होने की मांग की.
डिप्टी सीएम का चेहरा पहले तय हो: उन्होंने कहा कि यह पहले तय हो जाना चाहिए कि किस पार्टी का डिप्टी सीएम होगा और किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी. सभी गठबंधन के दलों को लेकर हर चीज क्लियर हो जाएगा उसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर भी चेहरा साफ हो जाएगा. जब सब कुछ क्लियर हो जाएगा तो विधिवत रूप से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा होगी.
"तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े सीएम चेहरा हैं, उनके नाम पर किसी दल ने विरोध नहीं किया है. सभी गठबंधन के दलों को लेकर हर चीज क्लियर हो जाएगा उसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर भी चेहरा साफ हो जाएगा." -मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी (VIP)
चिराग के चुनाव लड़ने पर दी प्रतिक्रिया: चिराग पासवान ने आरा में हुई पार्टी के रैली में आज घोषणा की कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि बिहार के किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मुकेश सहनी ने चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की घोषणा पर उनको शुभकामना दी. लेकिन मुकेश सहनी ने कहा कि चिराग पासवान जिस पार्टी के नेता हैं उसमें सब कुछ वही तय करते हैं लगभग हर पार्टी में इसी तरीके की परिपाटी है.
चिराग में नहीं है हिम्मत!: मुकेश सहनी ने आगे कहा कि आरजेडी में तेजस्वी तय करते हैं, VIP में ववो खुद तय करते हैं. बड़ी पार्टियों का जिक्र करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि बीजेपी में मोदी जी और अमित शाह तय करते हैं और कांग्रेस में राहुल गांधी तक करते हैं, तो चिराग पासवान किस से पूछ कर चुनाव लड़ना है यह तय करेंगे. बिहार की सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ने की हिम्मत चिराग पासवान में नहीं है, पिछले चुनाव में भी वह 135 सीट पर ही चुनाव लड़े थे.
चिराग का स्टैंड साफ नहीं: मुकेश सहनी ने कहा कि चिराग पासवान रामविलास पासवान के पुत्र हैं और अपने आप को शेर का बच्चा कहते हैं, तो क्यों नहीं 243 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2029 तक जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं चिराग पासवान उनके पीछे-पीछे चलेंगे. चिराग पासवान यह कह रहे हैं कि चुनाव लड़ेंगे लेकिन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे वह साफ नहीं है. 243 सीट पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं यह भी स्पष्ट नहीं है. वो जनता को गोल-गोल घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, काफिले में घुसा बेकाबू ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी घायल