पटनाः बिहार में धूमधाम से होली मनायी जा रही है. 25 और 26 मार्च दोनों दिन होली मनायी गई. आम लोग के साथ साथ राजनेता भी रंगों से सरोबार दिखे. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली.
बिहार और देश वासियों को शुभकामनाः उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के सरकारी आवास पर होली को लेकर जश्न का माहौल था. डिप्टी सीएम ने पारंपरिक तरीके से होली मनायी और फगुआ गीत भी गाए. खुद ढोलकर बजाते और नाचते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता और बिहार और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.
इसबार की होली खासः डिप्टी सीएम विजय सिंन्हा ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार लोग इतना खुलकर होली मना रहे हैं. हमलोगों के लिए यह सुखद अनुभूति है. उन्होंने देशवासियों को होली त्यौहार की बधाई दी. कहा कि इसबार की होली काफी खास है. इस बार भगवान रामलला अयोध्या में विराजे हैं.
"काफी समय के बाद हर सनातनी को होली का मौका मिला है. कोरोना के बाद पहली बार खूब होली मनायी जा रही है. यह शरीर पांच तत्वों से बना है और उसी पांच तत्व में मिल जाएगा. शरीर प्रकृति से आया और प्रकृति में जाएगा. इसलिए प्रकृति से प्रेम करना चाहिए. इसबार की होली विशेष है क्योंकि अयोध्या में रामलला विराजे हैं." -विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव की होली की एक अलग पहचान थी. लालू यादव कुर्ता फाड़ होली खेतले थे. हालांकि वे बीमार होने के कारण कई वर्षों से होली नहीं खेल रहे हैं. इसपर विजय सिन्हा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि "लालू प्रसाद यादव अब सनातन संस्कृति से दूर चले गए हैं. होली जैसे उत्सव में भी पटना नहीं रहते हैं. लालू यादव बिहारी से विदेशी बन रहे हैं. उनका अब बिहार की धरती से लगाव कम रहा है."
यह भी पढ़ेंः फाग के गीतों पर झाल-मंजीरे की धुन, आनंद मोहन की होली कुछ है खास, देखें VIDEO - Anand Mohan Holi